Delhi University को NAAC मूल्यांकन में मिला Grade-A++, पिछली बार से अधिक रहा CGPA
दिल्ली विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) के दूसरे मूल्यांकन में ए++ ग्रेड हासिल किया है जिसमें उसे 3.55 सीजीपीए मिला है। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इसे विश्वविद्यालय के गुणवत्ता संवर्धन और शिक्षण-अनुसंधान में नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी हितधारकों को बधाई दी है। यह ग्रेड 2029 तक मान्य रहेगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक उत्कृष्टता में एक नई उपलब्धि हासिल की है। डीयू ने National Assessment and Accreditation Council (NAAC) के दूसरे मूल्यांकन एवं प्रत्यायन चक्र में ए++ ग्रेड हासिल किया है।
आठ अगस्त 2025 को घोषित परिणामों के अनुसार, विश्वविद्यालय को 3.55 सीजीपीए मिला है, जो 2029 तक पांच वर्षों के लिए मान्य रहेगा। पिछले मूल्यांकन चक्र 2018 में डीयू को 3.28 सीजीपीए के साथ ए ग्रेड प्राप्त हुआ था।
कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इसे गुणवत्ता संवर्धन, शिक्षण-अनुसंधान में नवाचार और सुदृढ़ प्रशासन की दिशा में विश्वविद्यालय की सतत प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया।
उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है और सभी हितधारकों के सामूहिक प्रयास का नतीजा है।
कुलपति ने संकाय, विद्यार्थियों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और पूर्व छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि शिक्षण, अनुसंधान और समाज सेवा में और ऊंचे मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगी।
यह भी पढ़ें- मोहल्ला क्लीनिक के संविदाकर्मियों को हटाने से पहले देना होगा नोटिस, जानें हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से क्या कहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।