नांगलोई में दर्दनाक हादसा, दो बच्चियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, सुरक्षित मार्ग की मांग हुई तेज
बाहरी दिल्ली के नांगलोई में नगर निगम स्कूल से लौट रहे दो बच्चियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों बच्चियों रेलवे लाइन के पास से पैदल घर जा रहे थे। मृतकों की पहचान शाहिस्ता प्रवीण और रौनक खातून के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद हंगामा किया। पिछले महीने रेलवे ने दीवार खड़ी कर आवाजाही बंद कर दी थी।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नांगलोई नगर निगम स्कूल से पढ़ाई कर लौट रहीं दो बच्चियों की प्रेमनगर के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों बच्चियां नांगलोई स्टेशन के पास रेलवे लाइन के पास से पैदल अपने घर आ रही थीं। बच्चियों की पहचान आठ वर्षीय शाहिस्ता प्रवीण और सात साल की रौनक खातून के रूप में हुई।
दाेनों बच्चियां प्रेमनगर के रहने वाले थे। उनकी मौत के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। इस दुखद हादसा का सबसे मर्मस्पर्शी पहलू यह है कि पिछले महीने ही रेलवे ने दीवार खड़ी कर क्षेत्र के लोगों की आवाजाही बंद कर दी थी।
इसके बाद से लोग वैकल्पिक मार्ग और एफओबी बनाए जाने की मांग कर रहे थे। अगर शासन-प्रशासन ने सुरक्षित मार्ग दिया होता तो दोनों बच्चियों की जान बच सकती थी।
रेलवे पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव अपने कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए हैं। लगभग छह-सात साल पहले भी दो बच्चियां स्कूल से घर लौटते समय ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: सात साल से फरार गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार, 2023 में कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।