Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi To Shimla: सिर्फ एक घंटे में पहुंचे दिल्ली शिमला, खर्च करने होंगे 2141 रुपये

    By JagranEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 26 Sep 2022 10:53 PM (IST)

    Delhi to Shimla Flight दिल्ली से शिमला का सफर अब बहुत आसान हो गया है। लोगों को अब पहाड़ों में घूमने के लिए ज्यादा देर तक यात्रा नहीं करनी पड़ा करेगी। दिल्ली से शिमाल के बीच फ्लाइट सेवा का संचालन शुरू हो गया है।

    Hero Image
    केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट का शुभारंभ किया।

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली से शिमला का सफर अब बहुत आसान हो गया है। लोगों को अब पहाड़ों में घूमने के लिए ज्यादा देर तक यात्रा नहीं करनी पड़ा करेगी। दिल्ली से शिमाल के बीच फ्लाइट सेवा का संचालन शुरू हो गया है। यह फ्लाइट ढाई साल बाद फिर से शुरू की गई है। फ्लाइट का किराया 2141 रुपये होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 सितंबर को पहली उड़ान में दिल्ली से 32 यात्री जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा पर उतरे। शिमला से दिल्ली जाने के लिए हवाई जहाज का इंतजार कर रहे 21 यात्रियों को प्‍लेन पर चढ़ने से खुशी मिली। पिछली बार दिल्ली जाने वाले यात्रियों को उड़ान रद होने से निराशा हाथ लगी थी और सड़क मार्ग से दिल्ली जाना पड़ा था।

    ये भी पढ़ें- तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, दिल्लीवालों को सतर्क रहने की जरूरत; आंकड़े डराने वाले

    ये रहेगी फ्लाइट की टाइमिंग

    अलायंस एयर के अनुसार, विमान सुबह आठ बजे दिल्ली से चलेगा और करीब दस बजे शिमला पहुंचा। उसके बाद शिमला से दिल्ली के लिए सुबह ग्यारह बजे उड़ान भरेगा। राज्य पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक एवं पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप दिल्ली से शिमला पहुंचने वाले यात्रियों का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

    केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट का शुभारंभ किया। हवाई यात्रा शुरू होने से शिमला जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।

    ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में खूबसूरत हीरोइनों से मिलता था सुकेश, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा