दिल्ली में अगले 20 दिन तक बंद रहेगी कोटला रोड, त्रिलोकपुरी में धंसी सड़क की मरम्मत में लग रहा समय
दिल्ली जल बोर्ड त्रिलोकपुरी में चांद सिनेमा के पास सीवर ट्रंक लाइन की मरम्मत शुरू करेगा। इस कार्य में लगभग 20 दिन लगेंगे जिसके बाद सड़क ठीक की जाएगी। सुरक्षा कारणों से कोटला रोड को बंद कर दिया गया है जिससे लोगों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया है और मरम्मत कार्य जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। चांद सिनेमा के पास त्रिलोकपुरी ब्लाक-चार डीडीए मार्केट के सामने बंद कोटला रोड को खुलने में समय लग सकता है। दिल्ली जल बोर्ड बृहस्पतिवार से यहां पर सीवर ट्रंक लाइन को ठीक करने का काम शुरू करेगा।
इसमें 20 दिन से अधिक का समय लग सकता है। इस ट्रंक लाइन के ठीक होने के बाद धंसी सड़क को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा। तब तक लोगों को दूसरे क्षेत्रों से घूम कर ही जाना होगा।
त्रिलोकपुरी ब्लाक-चार डीडीए मार्केट के सामने कोटला रोड शनिवार देर रात वाहनों के लिए दोनों तरफ से बंद कर दी गई। इस मार्केट के सामने पीडब्ल्यूडी रोड पर हुआ गड्ढा ज्यादा बड़ा हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से रोड को दोनों ओर से बंद करना पड़ा।
इस कारण लोगों को परेशानी हुई, उन्हें खिचड़ीपुर समेत अन्य रास्तों से घूम का जाना पड़ा। सूचना मिलने पर रात में ही क्षेत्रीय विधायक रविकांत, दिल्ली जल बोर्ड के एई नितिन शर्मा व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।
इस क्षेत्र में सीवर की ट्रंक लाइन करीब ढाई किलोमीटर लंबी है। पिछले माह त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन के पास खाली जमीन के नीचे से आ रही यह ट्रंक लाइन बैठ गई थी, जिससे वहां पर बड़ा गड्ढा हो गया था। कुछ दिन पहले ही उसे ठीक किया गया है।
इतने में गत शुक्रवार को चांद सिनेमा के सामने मोड़ पर और उसके पास त्रिलोकपुरी ब्लाॅक-चार डीडीए मार्केट के सामने सीवर की ट्रंक लाइन बैठने की वजह से कोटला रोड धंस गई। मोड़ पर नाला बंद दो गया।
त्रिलोकपुरी ब्लाक-चार डीडीए मार्केट के सामने रोड पर दो फुट चौड़ा, लेकिन गहरा गड्ढा हो गया था। सुरक्षा के लिए दोनों जगह एक तरफ का रोड बंद कर दिया गया था।
लेकिन शनिवार रात को त्रिलोकपुरी ब्लाक-चार डीडीए मार्केट के सामने कोटला रोड के नीचे की मिट्टी खिसकने से गड्ढा और बड़ा हो गया। डिवाइडर तक उसका दायर हो गया था।
स्थिति को खतरनाक होता देख कोटला रोड दोनों तरफ से बंद कर दिया। तब से यह रोड बंद पड़ी है। इसके कारण लोगों को कल्याणपुरी, खिचड़ीपुर होते हुए जाना पड़ रहा है। कल्याणपुरी टर्मिनल से बसें त्रिलोकपुरी 13-ब्लाॅक होकर आ रही हैं।
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि टेंडर हो गया है। बृहस्पतिवार को पहले खोदाई कर ट्रंक सीवर लाइन कहां-कहां पर और कितना हिस्सा बैठा हुआ है। इसके ठीक करने में 20 से अधिक दिन लगेंगे, उसके बाद सड़क बनाने का काम होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।