Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बेटी ने तवे से पीट-पीटकर पिता को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 09:08 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के एमएस पार्क में एक दुखद घटना में 32 वर्षीय अनु ने अपने पिता टेक चंद की तवे से हमला कर हत्या कर दी। विवाद के बाद गुस्से में अनु ने यह कदम उठाया। परिवार के अनुसार अनु मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पिता के झगड़े के बाद पिता की हत्या कर दी।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली।  पूर्वी दिल्ली के एमएस पार्क थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें 32 वर्षीय बेटी अनु ने अपने 55 वर्षीय पिता टेक चंद की तवे से हमला करके हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हुई थी, जिसके बाद अनु ने गुस्से में आकर तवे से वार कर पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में टेक चंद को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।

    परिवार ने पुलिस को बताया कि अनु मानसिक रूप से ठीक नहीं है और उसकी इलाज के लिए इहबास में जांच चल रही है। पुलिस ने आरोपित बेटी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। इलाके में इस घटना से सदमे का माहौल है।

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अनु की मानसिक स्थिति का भी पूरी तरह से परीक्षण कराया जाएगा। फिलहाल मामला दर्ज कर विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    परिवार के सदस्यों ने बताया कि अनु के साथ अक्सर मानसिक समस्या के लक्षण दिखाई देते थे, हाल ही में समस्या गंभीर हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार करें, दिल्ली HC ने की टिप्पणी