दिल्ली में बेटी ने तवे से पीट-पीटकर पिता को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के एमएस पार्क में एक दुखद घटना में 32 वर्षीय अनु ने अपने पिता टेक चंद की तवे से हमला कर हत्या कर दी। विवाद के बाद गुस्से में अनु ने यह कदम उठाया। परिवार के अनुसार अनु मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के एमएस पार्क थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें 32 वर्षीय बेटी अनु ने अपने 55 वर्षीय पिता टेक चंद की तवे से हमला करके हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हुई थी, जिसके बाद अनु ने गुस्से में आकर तवे से वार कर पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में टेक चंद को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
परिवार ने पुलिस को बताया कि अनु मानसिक रूप से ठीक नहीं है और उसकी इलाज के लिए इहबास में जांच चल रही है। पुलिस ने आरोपित बेटी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। इलाके में इस घटना से सदमे का माहौल है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अनु की मानसिक स्थिति का भी पूरी तरह से परीक्षण कराया जाएगा। फिलहाल मामला दर्ज कर विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि अनु के साथ अक्सर मानसिक समस्या के लक्षण दिखाई देते थे, हाल ही में समस्या गंभीर हो गई थी।
यह भी पढ़ें- कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार करें, दिल्ली HC ने की टिप्पणी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।