दिल्ली छावला हादसा : सेप्टिक टैंक में दो मजदूरों की मौत, लापरवाही की जांच शुरू
दिल्ली के छावला में एक निर्माणाधीन इमारत के सेप्टिक टैंक में सफाई करते समय दो मजदूरों सुभाष और प्रदीप की दुखद मौत हो गई। छावला थाना पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने निर्माण स्थलों पर बेहतर सुरक्षा की मांग की है। मजदूरों की मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के छावला इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक निर्माणाधीन इमारत के सेप्टिक टैंक में गिरकर दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब दोनों मजदूर टैंक की सफाई का काम कर रहे थे। मृतकों का नाम सुभाष एवं प्रदीप बताया गया है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक सुभाष की उम्र 32 वर्ष थी। वह शिपुरी, पालम का रहने वाला था। वहीं, पालम के ही महावीर एन्क्लेव में रहने वाले प्रदीप की आयु 22 साल थी। पुलिस ने बताया कि फेज-2 स्थित बी-77, कुटुब विहार में एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में गिरने से दोनों की मौत हुई है।
जांच के अनुसार, सुभाष एक ठेकेदार थे और प्रदीप एक मजदूर थे। दोनों निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक का स्कैफोल्डिंग खोल रहे थे, तभी दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, पालम कॉलोनी में इंदिरा पार्क के करीब ही रहने वाले सुजीत झा ने सुभाष को निर्माण कार्य सौंपा था। क्राइम टीम को बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। अभी पुलिस आगे की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।