Delhi Schools: प्रदूषण को लेकर स्कूली बच्चों में जागरुकता बढ़ाने की कवायद, जानें शिक्षा निदेशालय के नए आदेश
दिल्ली में हवा प्रदूषण से निपटने और जलवायु परिवर्तन के बारे में स्कूल के बच्चों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए अब स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए निर्देश दिए है।

नई दिल्ली, पीटीआई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने और जलवायु परिवर्तन के बारे में बच्चों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित कराने की तैयारियां शुरू हो गई है। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है।
निदेशालय ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन को लेकर स्कूल परिसरों में वृक्षारोपण अभियान चलाए जाए। साथ ही छात्रों के लिए स्कूल बसों के उपयोग को बढ़ावा देने और निजी वाहनों के उपयोग को कम करने के लिए भी जागरुक किया जाए।
जागरुकता के लिए सुझाए गए उपाय
सप्ताह में एक या दो बार कर्मचारियों के लिए वाहन-मुक्त दिवस मनाना और स्कूलों में गीली पोछा लगाना भी सुझाए गए उपायों में शामिल हैं। स्कूल के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे जागरूकता बढ़ाने के लिए पैनल चर्चा, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज़, वाद-विवाद और नाटक आयोजित करें।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के उप निदेशक के निर्देश पर परिपत्र जारी किया गया था।
लगातार बढ़ रहा दिल्ली में हवा प्रदूषण
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ते ही जा रहा है। इससे रोकथाम के लिए कई एनजीओ काम कर रहे हैं। इसे दिल्ली सरकार भी समय-समय पर कई कार्यक्रम आयोजित करती है जिसमें लोगों को जागरुक किया जाता है। अब शिक्षा निदेशालय द्वारा स्कूलों को निर्देश दिए गए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।