Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Schools: प्रदूषण को लेकर स्कूली बच्चों में जागरुकता बढ़ाने की कवायद, जानें शिक्षा निदेशालय के नए आदेश

    By AgencyEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 04:31 PM (IST)

    दिल्ली में हवा प्रदूषण से निपटने और जलवायु परिवर्तन के बारे में स्कूल के बच्चों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए अब स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए निर्देश दिए है।

    Hero Image
    लगातार बढ़ रहा दिल्ली में हवा प्रदूषण

    नई दिल्ली, पीटीआई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने और जलवायु परिवर्तन के बारे में बच्चों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित कराने की तैयारियां शुरू हो गई है। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निदेशालय ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन को लेकर स्कूल परिसरों में वृक्षारोपण अभियान चलाए जाए। साथ ही छात्रों के लिए स्कूल बसों के उपयोग को बढ़ावा देने और निजी वाहनों के उपयोग को कम करने के लिए भी जागरुक किया जाए। 

    जागरुकता के लिए सुझाए गए उपाय

    सप्ताह में एक या दो बार कर्मचारियों के लिए वाहन-मुक्त दिवस मनाना और स्कूलों में गीली पोछा लगाना भी सुझाए गए उपायों में शामिल हैं। स्कूल के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे जागरूकता बढ़ाने के लिए पैनल चर्चा, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज़, वाद-विवाद और नाटक आयोजित करें। 

    केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के उप निदेशक के निर्देश पर परिपत्र जारी किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR की AQI में सुधार होते ही हटाए गए GRAP-3 के प्रतिबंध, अब नहीं है निर्माण पर रोक

    लगातार बढ़ रहा दिल्ली में हवा प्रदूषण

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ते ही जा रहा है। इससे रोकथाम के लिए कई एनजीओ काम कर रहे हैं। इसे दिल्ली सरकार भी समय-समय पर कई कार्यक्रम आयोजित करती है जिसमें लोगों को जागरुक किया जाता है। अब शिक्षा निदेशालय द्वारा स्कूलों को निर्देश दिए गए है। 

    यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन मध्यम श्रेणी में रही हवा की गुणवत्ता, लोगों ने ली चैन की सांस