Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली स्वच्छ बनाने के लिए चलेगा अभियान, बंटेगा नकद इनाम; CM रेखा गुप्ता बोलीं- 12 साल के अधूरे काम कर रहे पूरे

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 06:19 PM (IST)

    दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विशेष सफाई अभियान की घोषणा की है। उन्होंने हर दिन के लिए अलग लक्ष्य तय करने और स्वच्छता में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। सबसे स्वच्छ विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

    Hero Image
    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अब दिल्ली का स्वर्णिम अध्याय लिखने का समय आ गया है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की गली-गली को साफ करने का बीड़ा उठाया जा रहा है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली निगम मुख्यालय में एक विशेष सफाई अभियान की घोषणा करते हुए हर दिन के लिए अलग लक्ष्य तय करने का निर्देश दिया। साथ ही, स्वच्छता में सबसे अच्छा कार्य करने वालों के लिए नगद पुरस्कारों की भी घोषणा की। इसमें सबसे स्वच्छ विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये देने का ऐलान भी शामिल है। इस बीच प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों पर भी तल्ख तीर चलाती रहीं। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली का स्वर्णिम अध्याय लिखने का समय आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज दिल्ली में सभी मिलकर कर रहे काम

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के लिए स्वर्णिम अध्याय लिखने का वक्त आया है। जब तूतू मैं मैं से हटकर दिल्ली एकजुट काम करने के लिए तैयार है। दिल्ली ने अभी सांसद, विधायक और पार्षद मिलकर काम करते हैं। आज हर एजेंसी एक मंच पर है। सभी डीएम, डीसीपी सभी विभागों के अध्यक्ष हैं। 'मेरी दिल्ली, मेरी जिम्मेदारी' का दायित्व पूरा करना है। 

    'सबको हाथ पकड़कर चलना होगा'

    सीएम रेखा गुप्ता ने विपक्षी दलों की ओर से चौतरफा किये जा रहे चार इंजन की सरकार पर आरोप लगाने वालों को कहा कि पहले इसी दिल्ली यानी देश की राजधानी की खराब इमेज दिखती थी। पीएम के मार्गदर्शन में ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है। अब तेज रफ्तार से दिल्ली को कूड़ा गंदगी और मलबा से आजादी दिलाने का समय आ गया है। हम सबको हाथ पकड़कर चलना होगा। हम सबको एकजुट होकर काम करना होगा। 

    यह भी पढ़ें- '700 करोड़ रुपये से होगा झुग्गी-बस्तियों का विकास', शालीमार बाग के फाटक वाली झुग्गी कैंप पहुंची रेखा गुप्ता

    सीएम ने काम को गिनाते हुए कहा कि हमने एक दिन में 3400 गड्डे भरे। 550 जलभराव के प्वाइंट थे उनका नोडल अधिकारी नियुक्त है। आईटीओ में आधे घंटे में पानी निकल गया था। आप ये बता पा रहे हैं कि 12 साल में जो काम छोड़े हैं उन सबको भाजपा सरकार पूरा कर रही है।

    इस बीच उन्होंने घोषणा की कि पहले दो दिन सभी कार्यालयों की साफ-सफाई की जाएगी। हर शनिवार एवं रविवार को अनधिकृत काॅलोनी में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं, हर गुरुवार को यमुना के घाट की सफाई की जाएगी। 29 -30 अगस्त को रिंग रोड को साफ और ठीक करने का काम किया जाएगा। सीएम ने बताया कि सफाई के लिए 5 करोड़ रूपये अलग से अलॉट किये गए हैं।

    आरडब्ल्यूए को 25 लाख मिलेंगे

    इस सफाई में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को इनाम भी दिया जाएगा। सीएम रेखा ने बताया कि सफाई अभियान में दो को 15 लाख और तीन को 10 लाख रुपया दिया जाएगा। इस प्रकार आरडब्ल्यूए को 25 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं, जो वार्ड सबसे स्वच्छ होगा उसे 50 लाख और जो विधानसभा साफ होगी उसे एक करोड़ रुपये का फंड विकास कार्यों के लिए दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- प्रोजेक्ट्स में देरी पर CM रेखा गुप्ता सख्त, सचिवों को आदेश जारी कर दिए ये निर्देश