'700 करोड़ रुपये से होगा झुग्गी-बस्तियों का विकास', शालीमार बाग के फाटक वाली झुग्गी कैंप पहुंची रेखा गुप्ता
दिल्ली के शालीमार बाग में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि 700 करोड़ रुपये से झुग्गी बस्तियों का विकास होगा और पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर झुग्गी वालों को मात्र वोटर समझने का आरोप लगाया। उन्होंने रेलवे से बात करके झुग्गी वालों को मकान दिलाने का आश्वासन दिया और पार्कों के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने शालीमार बाग में विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। शालीमार बाग स्थित फाटक वाली झुग्गी कैंप में रविवार को पहुंची मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि 700 करोड़ रुपये से झुग्गी-बस्तियों का विकास होगा। अगर किसी वजह से झुग्गियों को हटाया जा रहा है, तो यहां रहने वाले लोगों को मकान देने की व्यवस्था भी की जा रही है।
इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप ने झुग्गी वालों को मात्र वोटर समझा और वहां शराब पहुंचाई।। हमारी सरकार उनके विकास की योजनाएं बना रही हैं, तो ये आप नेता झुग्गी वालों को भड़काने का षडयंत्र कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री रविवार सुबह शालीमार बाग स्थित फाटक वाली झुग्गी कैंप पहुंची। रेलवे की जमीन पर बसी इस बस्ती को हटाने के लिए रेलवे ने नोटिस जारी किया है। रेल विभाग आजादपुर रेलवे स्टेशन का विस्तार कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस झुग्गी बस्ती को हटाने को लेकर वर्ष 2020 में सर्वे किया गया था, उस समय आम आदमी पार्टी सरकार ने न कोई निर्णय लिया और न ही रेलवे से बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार बेवजह झुग्गियों को हटाने के पक्ष में नहीं है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राजधानी में विकास कार्यों को गति देने या अन्य वजहों से अगर झुग्गियों को हटाया, जाता है तो सरकार पात्र लोगों के पुनर्वास का रास्ता खोलेगी। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में रेल मंत्रालय से बात करेंगी और यहां के झुग्गी वालों को मकान दिलाने की व्यवस्था करेंगी।
40 वर्षों से झुग्गियों में नहीं हुआ कोई काम
मुख्यमंत्री ने का कि पिछले 40 वर्षों में दिल्ली की झुग्गियों का कोई विकास नहीं हुआ, चाहे दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही हो या आम आदमी पार्टी की। इन सरकारों ने झुग्गीवालों को मात्र वोटर समझकर उनका दोहन किया। झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए दिल्ली सरकार ने 700 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। झुग्गी बस्तियों में सड़कें, गलियां, खड़ंजे बनाए जा रहे हैं। अन्य विकास कार्य भी किए जा रहे हैं।
पार्कों के सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को पीतमपुरा डिस्ट्रिक्ट पार्क और शालीमार बाग स्थित करनेल वाला बाग का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क में लगे जिम उपकरणों की मरम्मत और म्यूजिकल फाउंटेन को दोबारा चालू करने के निर्देश भी दिए। वहीं, पार्कों से अतिक्रमण हटाने, पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में बेंच और टेबल लगाने के भी निर्देश दिए।
वहीं, मुख्यमंत्री ने ''दिल्ली को कूड़े से आज़ादी'' अभियान को जन-जागरूकता के साथ जोड़ते हुए इस अभियान को पार्कों में प्रभावशाली रूप से लागू करने की बात कही। इस अभियान को केवल सफाई का कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जनांदोलन बताया। वहीं,मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग क्षेत्र के बीएफ-ब्लाक में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 15 लाख रुपये की लागत से नए फुटपाथ, लाइट एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य का उद्घाटन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।