Delhi News: G20 की तर्ज पर होगी दिल्ली की सड़कों की सफाई, 2 विभागों के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली की सड़कों की सफाई और देखरेख की व्यवस्था को लोगों ने खूब सराहा था। ऐसे में जी 20 की तर्ज पर प्रत्येक सड़क के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ दिल्ली नगर निगम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अपना पूरा अमला एक साथ लगाकर राजधानी दिल्ली की 34 प्रमुख खंडो पर सफाई व्यवस्था की जाएगी।
निहाल सिंह, नई दिल्ली। जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली की सड़कों की सफाई और देखरेख की व्यवस्था को लोगों ने खूब सराहा था। ऐसे में जी 20 की तर्ज पर प्रत्येक सड़क के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ दिल्ली नगर निगम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अपना पूरा अमला एक साथ लगाकर राजधानी दिल्ली की 34 प्रमुख खंडो पर सफाई व्यवस्था की जाएगी।
इसको लेकर सोमवार को दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में दोनों विभागों के अधिकारियों और नोडल अधिकारियों से लेकर सफाई निरीक्षक, सफाई अधीक्षक की बैठक हुई और मंगलवार से इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।बैठक में जी 20 की तर्ज पर दोनों एजेंसियों को समन्वय करके कार्य करने के आदेश दिए गए।
तय हुई अधिकारियों की जिम्मेदारी
दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जी 20 शिखर सम्मेलन में प्रत्येक सड़क की सफाई की जिम्मेदारी अधिकारियों के लिए तय की गई थी। इसमें नोडल अधिकारी से लेकर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर सड़कों को साफ करने का निर्णय लिया गया था।
इस दौरान सड़कों की सफाई को लेकर जो सजगता कर्मचारियों और अधिकारियों में दिखी थी उसकी दिल्लीवासियों ने खूब तारीफ की थी। इतना ही नहीं जी 20 शिखर सम्मेलन जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम सफल रहा। इसी को देखते हुए वायु प्रदूषण को लेकर कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इसमें 34 सड़कों को चिह्नित कर इसकी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।
अधिकारी ने बताया कि अभियान को लेकर दोनों विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को जागरुक कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: आबकारी विभाग ने अवैध शराब के मामलों में कराईं 520 FIR, 498 कथित तस्करों को कराया गिरफ्तार
वह प्रमुख मार्ग, जहां होगी तैनाती
- पंखा रोड सागर पुर लाल बत्ती से लाजवंती गार्डन चौक से होते हुए ओल्ड पंखा रोड 60 फिट रोड महावीर एन्कलेव
- रिंग रोड मायापुरी फ्लाईओवर फर्स्ट कवर फ्लाइओवर
- एलिवेटेड रोड आउट रिंग रोड से लेकर जनकपुरी डिस्ट्रिक सेंटर
- वार्ड संख्या 100 में पड़ने वाले जेल रोड की दोनों तरफ
- एम्स से लेकर अगस्त क्रांति मार्ग सिरी फोर्ट लाजपत नगर से लेकर जोनल एमसीडी आफिस
- कैप्टन गौर मार्ग से लेकल मोदी मिल फ्लाइओवर से होते हुए मां आनंदमयी मार्ग
- क्राउन प्लाजा रेड लाइट से लेकर मां आनंदमयी मार्ग से होते हुए लाल कुंआ टी प्वाइंट, एमबी रोड से होते हुए रविदास मार्ग और गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन
- नाला गुबंद से भोगल होते हुए आश्रम चौक न्यू फ्रैडस कालोनी
- कामकोटी मार्ग से तमिल संगम मार्ग होते हुए स्वामी विवेकानंद मार्ग
- देशबंधु गुप्ता रोड से होते हुए एमसीडी जोनल आफिस होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
- आर्य समाज रोड से होते हुए फैज रोड, रोहतक रोड, रानी झांसी रोड होते हुए ईदगाह सर्किल तक
- रामदेव चौक से होते हुए जीटी करनाल रोड, सिंघु बार्डर सब रजिस्ट्रार आफिस अलीपुर रोड
- आउटर रिंग रोड से होते हुए तिमारपुर कश्मीरी गेट होते हुए हनुमान सेतु होते हुए तीस हजारी कोर्ट
- दिल्ली गेट से बहादुर शाह जफर मार्ग होते हुए रामचरण अग्रवाल चौक, मथुरा रोड
- सीलमपुर लाल बत्ती से लेकर गांधी नगर होते हुए अक्षरधाम होते हुए नोएडा एंट्री प्वाइंट
एक साथ चलेगा एमसीडी और पीडब्ल्यूडी का अमला
दिल्ली नगर निगम ने प्रत्येक सड़क के लिए निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की जिम्मेदारी को दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की सहमति से तय कर दिया है। इसमें दोनों विभागों के कर्मचारी और अधिकारी समन्वय करके कार्य करेंगे।
खास बात यह होगी कि दोनों विभागों का अमला एक साथ चलेगा। इसमें सबसे पहले मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन चलेगी। इसके पीछे मल्टी फक्शन का पानी से छिड़काव करने वाला वाहन (स्प्रिंकलर) चलेगा। इसके पीछे एक मलबा वैन चलेगी। जिसमें कर्मचारी भी तैनात होंगे। मैकेनिकल रोड स्वीपिंग के रूट में अगल मलबा आ जाता है तो मौके पर ही इसकी सफाई की जाएगी। साथ ही जो धूल रह जाएगी उसकी सफाई मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन से की जाएगी।
इसके बाद पानी का छिड़काव भी मशीन के माध्यम से किया जाएगा। जोन के उपायुक्त इसकी निगरानी करेंगे। साथ ही किसी भी तरह की अव्यवस्था के लिए सीधे तौर पर नोडल अधिकारी जिम्मेदार होंगे। दो शिफ्ट में अधिकारी और कर्मचारी यह कार्य करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।