Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: आबकारी विभाग ने अवैध शराब के मामलों में कराईं 520 FIR, 498 कथित तस्करों को कराया गिरफ्तार

    By V K ShuklaEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 08:47 AM (IST)

    यह पूछे जाने पर कि विभाग दिल्ली में अवैध शराब की आपूर्ति और तस्करी को रोकने के लिए और क्या कदम उठा रहा है अधिकारियों ने कहा कि हमारे पास एक मजबूत प्रवर्तन टीम है।विभाग हर सीजन में अलग-अलग योजनाएं और रणनीति लेकर आता है। दीवाली क्रिसमस और नए साल के दौरान टीमों की संख्या बढ़ा दी जाती है। इसी तरह सर्दियों के लिए भी हमारी अलग-अलग रणनीति है।

    Hero Image
    Delhi News: आबकारी विभाग ने अवैध शराब के मामलों में कराईं 520 FIR

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आबकारी विभाग ने अवैध और नकली शराब की आपूर्ति करने वाले तस्करों पर नकेल कसते हुए पिछले एक साल में 1.5 लाख से अधिक शराब की बोतलों को जब्त किया है और काफी बोतलों को रोलर से तोड़ दिया गया है, जिनमें तस्करी कर बेची जा रही देशी शराब, भारत निर्मित विदेशी शराब (आइएमएफएल) और विदेशी शराब शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, एक सितंबर, 2022 से 30 नवंबर, 2023 के बीच विभाग के प्रवर्तन दल ने राजधानी के पुलिस स्टेशनों में 520 एफआइआर दर्ज कीं, जिसके कारण 498 कथित तस्करों की गिरफ्तारी हुई। आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि कुल 1,47,776 शराब की बोतलें जब्त की गईं, जिनमें से 3,288 विदेशी शराब थीं, 30,991 आइएमएफएल थीं और सबसे अधिक संख्या 1,13,498 - देशी शराब थी।

    हरियाणा से दिल्ली लाई गई थी ज्यादातर अवैध शराब

    ज्यादातर अवैध शराब हरियाणा से दिल्ली लाई गई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हरियाणा में शराब सस्ती है और भारी रियायती दर पर उपलब्ध है।त्योहारी सीजन के दौरान शराब की अवैध आपूर्ति बढ़ जाती है, खासकर दीवाली और नए साल के आसपास यह काम बढ़ जाता है।

    अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में अवैध रूप से आपूर्ति की जाने वाली ज्यादातर शराब नकली होती है, जिससे पीने वालों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।इसके अलावा देशी शराब की भारी संख्या में तस्करी की जाती है और कम आय वाले क्षेत्रों जैसे मलिन बस्तियों और घनी आबादी वाले इलाकों में बेची जाती है ।आइएमएफएल और विदेशी शराब की तुलना में सस्ती कीमतों के कारण इसे रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों और श्रमिकों द्वारा बड़े पैमाने पर खरीदा जाता है।

    अधिकारी ने कहा कि आइएमएफएल ज्यादातर मध्यम आय वर्ग द्वारा खरीदी जाती है। त्योहार के समय विदेशी शराब की आपूर्ति ज्यादातर अवैध रूप से ऊंची कीमत पर की जाती है, लेकिन दिल्ली में एक सख्त बार कोड प्रणाली है और हम स्कैन करके देख सकते हैं कि यह अवैध है या इसके साथ छेड़छाड़ की गई है। इसलिए दिल्ली में महंगी बोतलों में सस्ती शराब से छेड़छाड़ या मिश्रण संभव नहीं है।

    यह पूछे जाने पर कि विभाग दिल्ली में अवैध शराब की आपूर्ति और तस्करी को रोकने के लिए और क्या कदम उठा रहा है, अधिकारियों ने कहा कि हमारे पास एक मजबूत प्रवर्तन टीम है। विभाग हर सीजन में अलग-अलग योजनाएं और रणनीति लेकर आता है।उदाहरण के लिए दीवाली, क्रिसमस और नए साल के दौरान टीमों की संख्या बढ़ा दी जाती है। इसी तरह सर्दियों के लिए भी हमारी अलग-अलग रणनीति है।

    आंकड़ों से पता चलता है कि अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से नवंबर तक करीब 10 हजार अवैध शराब की बोतलें जब्त की गईं।कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के खुफिया ब्यूरो (ईआइबी) द्वारा अवैध रूप से संचालित 19 गोदामों और 179 वाहनों को जब्त किया गया था।एक अधिकारी ने कहा कि जब्त शराब को रोलर से कुचल दिया गया और प्रक्रिया को रिकार्ड किया गया है।