Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Road Accident: BMW पर चिपका है रक्षा मंत्रालय का स्टीकर, घर से कोई मिनीस्ट्री में नहीं

    By Rajneesh kumar pandeyEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 10:21 PM (IST)

    BMW-Cycle Accident पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित कार चालक सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया है । शुरुआती छानबीन के बाद पुलिस का कहना है कि हादसा कार के टायर पंचर होने की वजह से हुआ था।

    Hero Image
    पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दक्षिणी पश्चिम जिले के वसंत कुंज नार्थ थाना इलाके में महिपाल फ्लाइओवर के पास एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू (520डी) कार ने एक स्पोर्ट साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि, घायल को खुद चालक अस्पताल लेकर गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गुरुग्राम के सेक्टर 49 के रहने वाले साइकिलिस्ट सुभेंदु चटर्जी (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित कार चालक सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती छानबीन के बाद पुलिस का कहना है कि हादसा कार के टायर पंचर होने की वजह से हुआ था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। कार पर रक्षा मंत्रालय का स्टीकर लगा हुआ मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां पर हुआ हादसा

    पुलिस उपायुक्त मनोज सी. बताया कि वसंत कुंज नार्थ थाना पुलिस को महिपालपुर फ्लाईओवर के पास धौला कुआं की ओर जाने वाली सड़क पर हादसे की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला वहां एक दुर्घटनाग्रस्त बीएमडब्ल्यू कार व एक स्पोर्टस साइकिल पार्क मिली। यह भी पता चला कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तो पुलिस को पता चला कि साइकिल सवार की मौत हो चुकी है। मृतक की पहचान बाद में सुभेंदु चटर्जी के रूप में हुई। पुलिस को मौके पर बीएमडब्ल्यू कार और साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ी मिलीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    कार चालक हुआ गिरफ्तार

    हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित कार चालक सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि कार सुनील नामक शख्स की है और उनका ड्राइवर कार चला रहा था। सुनील दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में कारोबार करते है। पुलिस का कहना है कि उनके परिवार में कोई भी मंत्रालय में नहीं है। मंत्रालय का स्टीकर कहां से आया। इसी जांच की जा रही है।

    Ghaziabad Railway Station: नए लुक में जल्द आएगा नजर, प्लेटफाॅर्म पर नहीं होगा स्टॉल, जानें अन्य सुविधाएं

    Delhi MCD Election में उठा यूक्रेन-रूस युद्ध में परेशान हुए मेडिकल छात्रों का मुद्दा, CM ने BJP पर साधा निशाना