Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Pollution: प्रदूषण को लेकर आज फिर होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, दिल्ली सरकार से मांगी थी रिपोर्ट

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 10:50 AM (IST)

    Delhi Pollution दिल्ली में गंभीर श्रेणी में पहुंचे प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी सोमवार को सुनवाई होगी। दो दिन पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने रा ...और पढ़ें

    दिल्ली प्रदूषण को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गंभीर श्रेणी में पहुंचे प्रदूषण को लेकर आज फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछला बार भी सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार और पुलिस को फटकार लगाई थी।

    सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेप-4 के तहत भारी वाहनों के प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। वहीं, सोमवार (25 नवंबर) को सुबह करीब सात बजे दिल्ली के इलाकों का एक्यूआई 400 से नीचे ही रहा है।

    उधर, दिल्ली में लागू ग्रेप-4 की पाबंदियों को हटाने को लेकर भी आज अहम बैठक होगी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप समिति बैठक कर सकती है। माना जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली में ग्रेप-4 की पाबंदियां हटाई जा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में आज सुबह धुंध छाई रही, AQI गिरकर 281 पर पहुंचा

    राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में पिछले सप्ताह की तुलना में थोड़ा सुधार देखा गया, क्योंकि सोमवार सुबह AQI खतरनाक से अस्वस्थ स्तर पर पहुंच गया।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह शहर के कुछ हिस्सों में धुंध की एक पतली परत छाने के कारण सुबह 8 बजे तक दिल्ली में कुल AQI 281 दर्ज किया गया।

    वायु गुणवत्ता सूचकांक 4-5 दिनों तक 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहा

    पिछले सप्ताह महानगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 4-5 दिनों तक 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहा। दृश्यों में देखा जा सकता है कि शहर में धुएं और कोहरे की धुंध के बीच लोग काम और दफ्तर के लिए निकल रहे हैं।

    आज सुबह लोग अपनी नियमित सुबह की सैर में लगे हुए थे, जबकि अन्य लोग कर्तव्य पथ के पास जॉगिंग और व्यायाम करते हुए देखे गए।

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के आसपास के क्षेत्र से ड्रोन द्वारा ली गई तस्वीरों में भी धुंध भरा वातावरण दिखा, क्योंकि एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है।

    अक्षरधाम मंदिर भी धुंध की पतली परत में छिपा रहा

    इसी तरह, दिल्ली के पांडव नगर इलाके में अक्षरधाम मंदिर भी धुंध की पतली परत में छिपा हुआ है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच, सरकार ने प्रशासन को वायु प्रदूषण के प्रभावों को कम करने के लिए ट्रक पर लगे पानी के छिड़काव का उपयोग करने का निर्देश दिया है।

    यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार की तरह शिंदे को बनना चाहिए सीएम', महाराष्ट्र में उठी बिहार फॉर्मूले की मांग

    बता दें कि 0-50 के बीच का AQI अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर माना जाता है।

    यह भी पढ़ें- शिवसेना उद्धव गुट ने आदित्य ठाकरे को चुना विधायक दल का नेता, सुनील प्रभु बने चीफ व्हिप