Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाया खास प्लान, भेजे जाएंगे स्मार्ट पहचान पत्र; पढ़ें पूरी डिटेल्स

    दिल्ली पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब उन्हें स्मार्ट पहचान पत्र दिए जाएंगे जिसमें क्यूआर कोड होगा। इसे स्कैन करने पर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और दवाओं संबंधी जानकारी हासिल की जा सकेगी। साथ ही उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि व स्वजन के मोबाइल नंबर भी होंगे। इस पहल से वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

    By Rakesh Kumar Singh Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 18 Dec 2024 08:04 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों को स्मार्ट पहचान पत्र देने का निर्णय लिया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता रही है। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने अब स्मार्ट पहचान पत्र देने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने पूसा रोड स्थित भारत रत्न सी सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही साइबर ठगों व अपराधियों से बचाव को जागरूक किया गया। दिल्ली के 15 जिलों से एक-एक वरिष्ठ नागरिक को स्मार्ट पहचान पत्र दिया गया।

    400 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को भेजे जाएंगे स्मार्ट पहचान पत्र 

    बताया गया कि प्रथम चरण में 400 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को स्मार्ट पहचान पत्र भेजे जाएंगे, जिसके बाद सभी 65 हजार वरिष्ठ नागरिकों को पहचान पत्र मिलेंगे। स्मार्ट पहचान पत्र में क्यूआर कोड है, जिसे स्कैन करने पर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और दवाओं संबंधी जानकारी हासिल की जा सकेगी। साथ ही उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि व स्वजन के मोबाइल नंबर भी है।

    उपराज्यपाल ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित 

    वहीं, समारोह में उपराज्यपाल ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ बात की और पहचान पत्र दिए। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक रोशन लाल गुप्ता एवं कर्नल वाईएल सूद को उपराज्यपाल ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। रोशनलाल ने 91 वर्ष की उम्र में भी फिट हैं, उन्हें 71 वर्ष की उम्र में पर्वतारोहण किया था, वहीं कर्नल सूद विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त हैं, वर्ष 1984 में सेवानिवृत्त होने के बाद खुद को सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर दिया।

    इस मौके पर उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हाल ही में कुटुंब एप लांच किया है, जिस पर वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण करा सकते हैं। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस अकादमी के प्रशिक्षुओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

    साइबर अपराध से बचाव के लिए किया जागरूक 

    एसीपी राजेंद्र कलकल ने अपने हास्य अंदाज से मनोरंजन किया। एसआइ मनीष मधुकर ने कविता प्रस्तुत की। आइएफएसओ इकाई के एसीपी मनोज ने साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया। पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक अपने बीट कांस्टेबल का संपर्क नंबर रखें और आपात स्थिति में उन तक पहुंचें। कार्यक्रम में 400 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और 150 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।

    यह भी पढ़ें- Delhi Parking Fees: दिल्ली में वाहन चालकों को जेब करनी होगी ढीली, अब देना पड़ सकता है दोगुना पार्किंग चार्ज

    इस अवसर पर विशेष आयुक्त विवेक गोगिया, रवींद्र सिंह यादव, छाया शर्मा गरिमा भटनागर, संयुक्त आयुक्त जतिन नरवाल, एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजीव रंजन सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR में बेहद खराब हालात, हवा हुई 'जहरीली'; कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी