Delhi Parking Fees: दिल्ली में वाहन चालकों को जेब करनी होगी ढीली, अब देना पड़ सकता है दोगुना पार्किंग चार्ज
delhi air pollution दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एमसीडी ने पार्किंग शुल्क को दो गुना करने का प्रस्ताव रखा है। यह प्रस्ताव 19 दिसंबर को होने वाली सदन की बैठक में पेश किया जाएगा। फिलहाल में कार पार्किंग का शुल्क 20 रुपये प्रति घंटा है जबकि दोपहिया वाहनों के लिए यह 10 रुपये प्रति घंटा है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ने एक बार फिर पार्किंग के दाम चार गुणा करने का प्रस्ताव एक फिर सदन में आएगा। इस प्रस्ताव के तहत दो गुणा पार्किंग के दाम किए जाना है। एमसीडी के 450 से अधिक पार्किंग स्थल हैं। जिन पर यह लागू किया जाना है।
पहले एमसीडी ने विभिन्न समय पर ग्रेप का दूसरा चरण लागू होने के बाद पार्किंग के दाम चार गुणा करने का प्रस्ताव सदन के सामने रखा है लेकिन, इसे मंजूरी नहीं मिली है। आखिरी बार अगस्त में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली थी।
चार गुणा की बजाय दो गुणा किए जाने पर मिल सकती है मंजूरी
इसे देखते हुए निगम ने अब पार्किंग के दाम चार गुणा बढ़ाने की बजाय दो गुणा करने का प्रस्ताव रखा है। अब निगम अधिकारियों को उम्मीद है चार गुणा की बजाय दो गुणा किए जाने पर इसे मंजूरी मिल जाएगी।
दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक 19 दिसंबर को होनी है। पार्किंग के दाम बढ़ाने के पीछे सीएक्यूएम स्थानीय निकायों को दिशा-निर्देश जारी कर सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह देता है। साथ ही लोगों से आग्रह किया जाता है कि लोग कम से कम अपने निजी वाहनों का उपयोग करें।
मंगलवार को गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों को रोक कर जांच करते पुलिसकर्मी। जागरण
निजी वाहनों के उपयोग को कम करने के लिए ही पार्किंग के दाम चार गुणा करने का प्रस्ताव सीएक्यूएम ने निगम को भेजा था। बार-बार प्रस्ताव को मंजूरी न मिलने की वजह से निगम ने इस प्रस्ताव में संशोधन करते हुए दो गुणा करने का प्रस्ताव अब सदन के सामने भेजा है।
दिल्ली में नगर निगम में 20 प्रति घंटे पार्किंग का शुल्क कार के लिए हैं जबकि दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग का दाम 10 रुपये प्रति घंटा है। अगर, प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो कार के लिए पार्किंग का दाम 40 रुपये प्रति घंटा हो जाएगा और दो पहिया के लिए 20 रुपये प्रति घंटा हो जाएगा। हालांकि अभी 24 घंटे के लिए अधिकतम दो पहिया वाहन के लिए 50 रुपये का शुल्क और चार पहिया के लिए 100 रुपये का शुल्क है।
नहीं पड़ता है फर्म, लोग नहीं करते सार्वजनिक परिवहन का उपयोग
राजधानी दिल्ली में पार्किंग के दाम बढ़ाकर यह कोशिश की जाती है कि लोग निजी वाहनों का उपयोग न करें लेकिन इसका कोई जमीनी स्तर पर फर्क नजर नहीं आता है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने पार्किंग के दाम चार गुणा कर दिए हैं।
लेकिन बावजूद इसके कनाट प्लेस से लेकर दूसरी पार्किंग में वाहनों की कतार नजर आती है। पहले की तरह की लोग अपने वाहन लेकर निकलते हैं। इसके पीछे बड़ी वजह भरोसेमंद लास्ट माइल कनेक्टेविटी न होना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।