Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR में बेहद खराब हालात, हवा हुई 'जहरीली'; कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

    दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच रहा है। बुधवार को दिल्ली और पूरे एनसीआर में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-3 और 4 की पाबंदियां लागू की गई हैं। लोगों को सांस लेने में दिक्कत गले में खराश और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं। अगले तीन दिन के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 18 Dec 2024 07:23 AM (IST)
    Hero Image
    Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर में फिर से हवा जहरीली हो गई है। जागरण फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण लेवल ( Delhi Pollution) खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है। aqi.org के अनुसार, बुधवार को सुबह के समय दिल्ली और पूरे एनसीआर के इलाकों में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 और 4 की पाबंदियां लागू की गई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वहीं, गले में खराश और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

    उधर, मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिन के लिए दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज सुबह भी हल्का कोहरा देखा गया। आइए आपको बताते हैं कि आज कहां कितना एक्यूआई (Delhi AQI) रहा है।

    आज सुबह कहां कितना रहा AQI 

    स्थान  AQI
    वजीरपुर दिल्ली 486
    जहांगीरपुरी दिल्ली 475
    आनंद विहार दिल्ली 467
    रोहिणी दिल्ली 454
    मुंडका दिल्ली 396
    ITI शारदा दिल्ली 410
    सोनिया विहार 401
    गाजियाबाद  200
    नोएडा सेक्टर-62 333
    गुरुग्राम हरियाणा  403

    जहरीली हुई राजधानी की हवा

    हवा की मंद गति, स्मॉग और सुबह मध्यम स्तर के कोहरे के कारण 24 दिन बाद मंगलवार को राजधानी की हवा और जहरीली हो गई। औसत एक्यूआइ 400 से अधिक यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि 36 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 16 जगहों पर एक्यूआइ 450 से अधिक यानी खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया।

    इस तरह दिल्ली लगातार दूसरे दिन देश में सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। इससे सांसों पर आफत बढ़ गई है और स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई और आंखों में जलन की भी कई शिकायतें सामने आईं। इस माह पहली बार हवा की गुणवत्ता इस स्तर तक खराब हुई है। वह भी तब, जब ग्रेप 4 के प्रतिबंध लागू हैं।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में तीन दिन घने कोहरे का अलर्ट, बादल छाए रहने और सर्दी को लेकर मौसम का जानिए ताजा अपडेट

    सीपीसीबी के अनुसार, अगले तीन दिन वायु प्रदूषण से खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बुधवार को भी हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी रह सकती है। इसके बाद दो दिन यह बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है। सोमवार को राजधानी का औसत एक्यूआइ 379 था। 

    गाजियाबाद देश में दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर 

    सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में औसत एक्यूआइ देश में सर्वाधिक 433 रहा, जबकि 430 एक्यूआइ के साथ गाजियाबाद देश में दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। दिल्ली में 23 नवंबर के बाद पहली बार मंगलवार को औसत एक्यूआइ गंभीर श्रेणी में रहा।

    यह भी पढ़ें- Weather: कश्मीर में ठंड 'प्रचंड' जम गई डल झील, उत्तराखंड में हिमपात; दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में शीतलहर से गिरा पारा

    आइक्यूएयर ने सुबह नौ बजे जहांगीरपुरी का एक्यूआइ 1,005 बताया

    स्विस कंपनी आइक्यूएयर एप के आंकड़े ने राजधानी की और डरावनी तस्वीर पेश की। उसके अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआइ 603 रहा। इस दौरान जहांगीरपुरी का एक्यूआइ सबसे अधिक 1,005 बताया गया, जबकि सीपीसीबी ने उस वक्त जहांगीरपुरी का एक्यूआइ 471 बताया। आइक्यूएयर एप के अनुसार, दोपहर में एक्यूआइ कुछ कम हुआ और शाम चार बजे यह 304 दर्ज किया गया, लेकिन दिनभर का औसत एक्यूआइ 490 रहा।