Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: दिल्ली में तीन दिन घने कोहरे का अलर्ट, बादल छाए रहने और सर्दी को लेकर मौसम का जानिए ताजा अपडेट

    दिल्ली में अगले तीन दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कोहरे के साथ-साथ स्मॉग भी रहेगा। इससे दृश्यता कम होगी और सांस लेने में परेशानी हो सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सड़कों पर संभलकर वाहन चलाएं और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें।

    By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 18 Dec 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Cold Wave in Delhi: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले तीन दिन सुबह में स्मॉग के अलावा मध्यम से घने स्तर का कोहरा हो सकता है। इस वजह से मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दो दिन आसमान में आंशिक बादल भी छाए रह सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

    कोहरे में दृश्यता का मीटर

    मौसम विभाग के अनुसार, मध्यम स्तर का कोहरा होने पर न्यूनतम दृश्यता 200 से 500 मीटर के बीच होती है। वहीं, घना कोहरा होने पर न्यूनतम दृश्यता 50 से 200 मीटर के बीच होती है।

    मौसम विभाग ने लोगों को दी चेतावनी

    मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में कहा है कि घना कोहरा होने पर वातावरण में पार्टिकुलेट मैटर व अन्य प्रदूषक तत्व बढ़ जाते हैं, जो सांस के जरिये फेफड़े की कार्य क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं। इस वह से खांसी व सांस लेने में परेशानी हो सकती है।

    साथ ही मौसम विभाग ने घना कोहरा होने की स्थिति में सड़कों पर संभलकर वाहन चलाने व फॉग लाइट का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है।

    दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही

    राजधानी में मंगलवार को हवा की गति मंद होने के कारण शीत लहर का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन सुबह के वक्त दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की ठंड बनी हुई है। साथ ही दिल्ली में कुछ इलाकों में हल्का तो कुछ इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा रहा।

    कल कितना रहा तापमान

    मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। स्मॉग व आसमान में आंशिक बादल होने से दोपहर में ज्यादा तेज धूप भी नहीं निकली। सुबह में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है और पिछले दिन के मुकाबले 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

    ये भी पढ़ें- Delhi Airport: प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर लाई महिला, जांच के बाद कस्टम विभाग ने निकाला

    यहां था सबसे कम तापमान

    न्यूनतम तापमान आया नगर में सबसे कम 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूसा में एक दिन पहले जहां 3.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था, वहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस की गई। इस वजह से शीत लहर से राहत रही।

    सुबह साढ़े पांच बजे आईजीआई एयरपोर्ट के पास न्यूनतम दृश्यता 800 मीटर रही। इसके बाद घटकर न्यूनतम दृश्यता 600 मीटर हो गई। इसके बाद दृश्यता में सुधार हुआ। सफदरजंग के पास न्यूनतम दृश्यता 350 मीटर रही। इस वजह से सफदरजंग के आसपास के इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा रहा।