बदला लेने के लिए नाबालिग ने की मासूम की हत्या, हाथ और गर्दन तोड़ 30 फीट की ऊंचाई से फेंका और पत्थर से सिर कुचला
दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक नाबालिग ने अपने पड़ोसी के चार साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि नाबालिग ने बच्चे को अगवा कर 30 फीट की ऊंचाई से फेंक दिया और फिर उसके सिर पर पत्थर से वार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मोटरसाइकिल चोरी के शक में बच्चे के परिवार ने नाबालिग पर आरोप लगाया था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले के आनंद पर्वत इलाके में नाबालिग ने अपने पड़ोसी से रंजिश निकालने के लिए उसके चार साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित नाबालिग को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपित और पीड़ित परिवार एक ही मकान में अलग-अलग फ्लोर पर किराये पर रहता है। पिछले दिनों मकान मालिक की मोटसाइकिल चोरी हो गई थी।
पहले तो दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ
बच्चे के माता-पिता ने शक जताया था कि नाबालिग ने मोटरसाइकिल चोरी की है क्योंकि उन्होंने आरोपित को मोटरसाइकिल घसीट कर ले जाते हुए देखा था। इसकी शिकायत उन्होंने आरोपित के पिता से की। इस बात पर पहले तो दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ और गुस्से में आरोपित के पिता ने उसे पीट दिया था। अपमान का बदला लेने के लिए आरोपित ने मासूम को अगवा कर 30 फीट की ऊंचाई से नीचे धक्का दिया और फिर उसके सिर पर पत्थर से हमला कर दिया।
पत्थर से वार कर लहूलुहान कर दिया
पुलिस के मुताबिक, 17 सितंबर की शाम करीब साढ़े छह बजे हर्ष ट्यूशन से घर लौटकर घर के बाहर खेल रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाला नाबालिग उसे बहला-फुसलाकर पास के रामजस पार्क के जंगलनुमा इलाके में ले गया। वहां उसने मासूम को पहले ऊंचाई से नीचे फेंका और फिर सिर पर पत्थर से वार कर लहूलुहान कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित घर लौट आया, मानो कुछ हुआ ही न हो।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की बवाना जेजे कॉलोनी में युवक की चाकू गोदकर हत्या, पुरानी रंजिश का शक, अधर में तीन बच्चों का जीवन
हर्ष को बहलाकर ले गया बाहर
काफी देर तक जब हर्ष घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू की और इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में मासूम अपने पड़ोसी नाबालिग के साथ जाता नजर आया। बच्चे की मां ने भी आरोपित को पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया और उसकी निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि अपमान के बाद वह गुस्से में घर के बाहर से हर्ष को बहला-फुसला कर रामजस पार्क में ले गया।
मासूम मौत की खबर सुन परिवार सदमे में
मूल रूप से यूपी के ओरैया छावनी के रहने वाले हर्ष के पिता मुकेश कुमार आनंद पर्वत इलाके में फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं। वह 20 वर्ष पहले दिल्ली आए थे और परिवार में पत्नी रजनी, सात वर्षीय बेटा मयंक और आठ वर्षीय बेटी माही हैं। चार वर्षीय हर्ष सब का लाडला था। बेटे की मौत की खबर सुन उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया। मां बेसुध है और घर में मातम पसरा हुआ है। रिश्तेदार और पड़ोसी परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन मासूम की मौत का गम हर किसी की आंखों से झलक रहा है।
मोहल्ले में दहशत और गुस्सा
इस वारदात ने पूरे मोहल्ले को सन्न कर दिया है। लोग सदमे में हैं कि महज एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए किसी ने मासूम की जान ले ली। पड़ोसियों का कहना है कि आरोपित किशोर पहले भी विवाद करता रहता था और उसका बर्ताव बिगड़ा हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।