दिल्ली की बवाना जेजे कॉलोनी में युवक की चाकू गोदकर हत्या, पुरानी रंजिश का शक, अधर में तीन बच्चों का जीवन
दिल्ली के बवाना जेजे कॉलोनी में रविवार को राजा नामक एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार राजा के तीन बच्चे हैं और वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। राजधानी के बवाना जेजे काॅलोनी में रविवार को एक युवक की चाकू गोंदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया है कि मृतक का नाम राजा था। उसके तीन बच्चे हैं। वह घर में अकेला कमाने वाला था। वारदात की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला को हत्या रंजिश के कारण की गई है। विस्तृत जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।