Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के लाजपत नगर में बुजुर्ग को बचाने पर खिलाड़ियों पर चाकू से हमला, दो बदमाश गिरफ्तार

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:31 PM (IST)

    दिल्ली के लाजपत नगर में शनिवार रात लूटपाट के प्रयास में तीन लोगों पर चाकू से हमला हुआ जिनमें दो राज्य-स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी और एक राष्ट्रीय-स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी शामिल हैं। पुलिस ने दो हमलावरों को पकड़ लिया है। पीड़ितों के अनुसार उन्होंने एक बुजुर्ग व्यक्ति को लूटपाट से बचाने की कोशिश की जिसके बाद उन पर हमला किया गया।

    Hero Image
    दिल्ली के लाजपत नगर में बुजुर्ग को बचाने पर खिलाड़ियों पर चाकू से हमला, दो बदमाश गिरफ्तार

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के लाजपत नगर में शनिवार रात लूटपाट के प्रयास के दौरान तीन लोगों पर चाकू से हमला किया गया। इनमें दो राज्य-स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी और एक राष्ट्रीय-स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

    अधिकारियों के अनुसार, यह घटना अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कल्का गढ़ी गांव के पास हुई। पीड़ितों को उनके पैरों और पीठ पर चाकू के घाव लगे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने बताया कि दो हमलावरों को पकड़ लिया गया जबकि अन्य भागने में सफल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल लेवल फुटबॉल खिलाड़ी भविष्य ने एएनआई को घटना के बारे में बताया, 'मैंने देखा कि किसी का फोन छीना जा रहा था और जब हमने उसे बचाने की कोशिश की तो हमें पैरों में चाकू मारा गया। फिर मेरे भाई को पीठ में। फोन छीनने वाला व्यक्ति सागर नाम का था...फोन छीनने के बाद 4-6 बदमाशों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला शुरू कर दिया...हम केवल दो लोगों को पकड़ सके बाकी भाग गए।"

    राज्य-स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी दक्ष ने भी हमले के बताया कि हमने देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति से लूटपाट हो रही थी और उसे चाकू से हमला किया जा रहा था। जब हमने उसे बचाने की कोशिश की तो हममें से दो पर हमला हुआ...हम बदमाशों  को नहीं जानते लेकिन वे यहीं के रहने वाले हैं और हमलावर का नाम सागर था...इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें गोलीबारी और चाकूबाजी शामिल हैं..."

    एक अन्य पीड़ित मिट्ठू ने बताया, "मैं एक पार्क के पास से गुजर रहा था, जहां तीन लड़के एक कार में थे...उन्होंने मुझे पकड़ा और मुझ पर हमला किया...मेरे बचाव में आए दो-तीन लड़कों को भी चोटें आईं...उन्होंने मेरा मोबाइल फोन और नकदी छीन ली...मैं पेशे से दर्जी हूं...मैंने पहले कभी बदमाशों को नहीं देखा और न ही उनके चेहरे देख सका..." पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में पहले भी इसी तरह की हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। इससे इलाके की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली की बवाना जेजे कॉलोनी में युवक की चाकू गोदकर हत्या, पुरानी रंजिश का शक, अधर में तीन बच्चों का जीवन