Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन ट्रैक बैक', दो करोड़ का मोबाइल बरामद

    Mobile Phone Smuggling क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन ट्रैक बैक के तहत एक एनसीआर से चोरी खोए झपटे व लूटे गए मोबाइल फोन विदेश भेजकर बेचने खपाने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्कर मनीष यादव को गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के 195 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। लेख के माध्यम से पढ़िए पूरी खबर।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 31 Jan 2025 01:44 PM (IST)
    Hero Image
    Delhi Crime: दो करोड़ के 195 मोबाइल बरामद। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। (Delhi Crime News) क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन ट्रैक बैक (Operation Track Back) के तहत एक एनसीआर से चोरी, खोए, झपटे व लूटे गए मोबाइल फोन विदेश भेजकर बेचने खपाने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्कर मनीष यादव को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के 195 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मोबाइल शिपमेंट नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों में तस्करी के लिए भेजे जाने थे।

    आरोपी फोन को देश से बाहर भेजकर बेचने का कर रहा था धंधा 

    डीसीपी संजय कुमार सेन (Delhi Police) के मुताबिक मनीष यादव वजीराबाद का रहने वाला है। वह काफी समय से एनसीआर से चोरी व झपटमारी करने वाले बदमाशों व उनसे चोरी के फोन खरीदने वाले रिसीवरों से फोन खरीदकर उन्हें देश से बाहर भेजकर बेचने का धंधा कर रहा था।

    बरामद फोनों में 39 आइफोन हैं। 18 फोन के बारे में विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज है। गुम 53 फोन के असली मालिकों की पहचान कर ली गई है। क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) का कहना है कि फोन खोने से लोगो के सामने न केवल वित्तीय संकट पैदा होता है, बल्कि डाटा चोरी, पहचान का दुरुपयोग और सुरक्षा संबंधी खतरे की आशंका बनी रहती है।

    आरोपित के कब्जे से 195 फोन किया बरामद

    इसे देखते हुए क्राइम ब्रांच लक्षित ऑपरेशन “ट्रैक बैक” चला रही है, जिसका उद्देश्य चोरी व खोए हुए मोबाइल उपकरणों को ट्रैक कर उन्हें बरामद कर असली मालिकों को सौंपना है। आरोपित के कब्जे से जो 195 फोन बरामद किए गए।

    दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के जरिए 53 मोबाइल की हुई पहचान 

    इनमें 39 आइफोन, 52 सैमसंग, 45 वन प्लस, 12 गूगल पिक्सल, 28 ओप्पो व 19 विवो शामिल हैं। 18 फोन को पीड़ितों द्वारा दर्ज ई-एफआइआर से पता लगा लिया गया। थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के जरिए 53 मोबाइल की पहचान की गई।

    यह भी पढे़ं: Delhi Election 2025: दिल्ली में ताबड़तोड़ एक्शन, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 27 हजार से ज्यादा गिरफ्तार

    44 फोन के आईएमइआई नंबर का लगाया जा रहा पता 

    80 मोबाइल को अनलॉक करने और डाटा रिकवर करने के लिए इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशंस को भेजे गए हैं। 44 फोन के आईएमइआई नंबर का पता लगाया जा रहा है।

    यह भी पढे़ं: चौंकाने वाली रिपोर्ट: सर्दी में 474 बेघरों ने तोड़ा दम, एक्शन मोड में NHRC; नोटिस जारी कर मांगा जवाब