चौंकाने वाली रिपोर्ट: सर्दी में 474 बेघरों ने तोड़ा दम, एक्शन मोड में NHRC; नोटिस जारी कर मांगा जवाब
दिल्ली में दिसंबर से मध्य जनवरी के बीच हाड़ कपाने वाली सर्दी में 474 बेघरों की मौत हो गई। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव व पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। आयोग ने कहा कि कई आश्रय गृह समुचित मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं और अधिकांश में आवश्यक सुविधाओं का अभाव है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिसंबर से मध्य जनवरी के बीच हाड़ कंपाने वाली सर्दी में दिल्ली की सड़कों और फुटपाथों पर 474 बेघरों ने दम तोड़ दिया। इस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव व पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
एनएचआरसी के अनुसार, बेघर लोगों के बीच काम करने वाले गैर सरकारी संगठन सेंटर फार होलिस्टिक डेवलपमेंट (सीएचडी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस सर्दी में 56 दिनों के भीतर लगभग 474 लोगों की जान चली गई। गर्म कपड़े, कंबल और पर्याप्त आश्रय जैसे आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों की अनुपलब्धता के चलते ये मौतें पिछले वर्ष 15 दिसंबर से इस वर्ष 10 जनवरी के बीच हुई हैं।
सर्दी में 474 लोगों ने तोड़ा दम
सीएचडी के अनुसार, सड़कों पर दम तोड़ने वाले 474 लोगों में 80 प्रतिशत शव अज्ञात बेघरों के थे। सीएचडी के उक्त दावे पर आधारित रिपोर्ट दैनिक जागरण में 12 जनवरी को प्रकाशित हुई थी।
आयोग ने जारी बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कई आश्रय गृह समुचित मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं और जो उपलब्ध हैं, उनमें से अधिकतर में आवश्यक सुविधाओं का अभाव है, जिससे व्यक्ति कड़ाके की ठंड में रहने को मजबूर हो जाते हैं।
सड़कों पर रहने वाले लोगों के बारे में यह भी बात सामने आई है कि वे उचित चिकित्सकीय व रखरखाव के अभाव में श्वसन संक्रमण, त्वचा संबंधी बीमारियों और बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य सहित कई स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
रेलवे स्टेशन पर मौतें दर्ज की गई थीं
सर्दी में सर्वाधिक मौतें रेलवे स्टेशन परिसरों में दर्ज की गई थीं। इनमें आनन्द विहार, सब्जी मंडी, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिला, दिल्ली कैंट समेत अन्य स्टेशन हैं, जहां 100 मौतें दर्ज हुई थीं।
इसके बाद, अधिक मौतें उत्तरी दिल्ली जिला पुलिस क्षेत्र में दर्ज थीं। सब्जी मंडी, कश्मीरी गेट, कोतवाली, लाहौरी गेट, सिविल लाइंस, बाड़ा हिंदूराव, सदर बाजार, तिमारपुर, सराय रोहिला, वजीराबाद, गुलाबी बाग समेत अन्य स्थानों में नवंबर से अब तक 83 मौतें हुई थीं।
यह भी पढे़ं- Delhi Election 2025: केजरीवाल आज जाएंगे चुनाव आयोग, यमुना में जहरीले पानी के मुद्दे पर देंगे जवाब
अन्य इलाकों में 54 बेघरों की मौतें सर्दी से दर्ज की गईं
मध्य दिल्ली के दरियागंज, पहाड़गंज, नबी करीम, जामा मस्जिद, हौज काजी, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, कमला मार्केट, करोलबाग समेत अन्य इलाकों में 54 बेघरों की मौतें सर्दी से दर्ज की गईं। सीएचडी के कार्यकारी निदेशक सुनील अलेडिया के अनुसार, बेघरों की मौतों के ये आंकड़े दिल्ली पुलिस नेटवर्क (जिप नेट) द्वारा संकलित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।