Delhi Election 2025: दिल्ली में ताबड़तोड़ एक्शन, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 27 हजार से ज्यादा गिरफ्तार
Delhi Election 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अभियान तेज कर दिया है। सात जनवरी से शुरू हुए विशेष अभियान में अब तक 27551 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अवैध हथियारों कारतूस शराब और ड्रग्स की बरामदगी भी कर रही है। आगे विस्तार से पढ़िए आखिर आरोपी कैसे गिरफ्तार किए गए।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक है और सभी राजनीतिक पार्टियां दिल्ली में अपनी सरकार बनाने की जुगत में लगी हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हुए दबिश तेज कर दी है।
7 जनवरी से अब तक 27,551 गिरफ्तार
सात जनवरी से विशेष अभियान चलाते हुए पुलिस ने अब तक अलग-अलग मामलों में 27,551 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिन रात पुलिस बैरीकेकड लगाकर चेकिंग कर रही है।
नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सभी 15 जिले की पुलिस के अलावा स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच भी कार्रवाई में जुटी हुई है।
कार्रवाई के आंकड़े, सात से 29 जनवरी तक
आचार संहिता के उल्लंघन में दर्ज हुए मुकदमे: 863
अवैध हथियारों की बरामदी:-415
कारतूस बरामद हुए
हथियारों के साथ गिरफ्तार हुए बदमाश:-426
जब्त की गई अवैध शराब:-96,957,71 लीटर
शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए -1147
जब्त की शराब की कीमत:-3,24,28,915
विभिन्न तरह की ड्रग्स की बरामदगी:-165,876 किलो
बरामद ड्रग्स की कीमत :-72.8 करोड़
बरामद नशे के इंजेक्शन:-1200
ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किए तस्कर:-156
वाहनों की तलाशी में जब्त की गई रकम:-9,67,83,247
जब्त किए गए सोने के जेवरात:-850 किलो
जब्त किए गए चांदी के जेवरात:-37.396 किलो
आचार संहिता के उल्लंघन में पकडे गए:-27,551
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।