Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइकर्स आए, पिछली सीट का दरवाजा खोला और... मां के साथ कार में बैठे रेलवे के डिप्टी डायरेक्टर रह गए हैरान

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 05:41 PM (IST)

    नई दिल्ली में रेलवे के डिप्टी डायरेक्टर की कार से बैग चोरी हो गया। बैग में 15 हजार नकद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि यह घटना बंगला साहिब रोड पर हुई जब वह अपनी कार में बैठे थे। पुलिस को ठकठक गिरोह पर शक है और मामले की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    रेलवे के डिप्टी डायरेक्टर की कार से बदमाश बैग लेकर हुए फरार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मंदिर मार्ग इलाके में रेलवे के डिप्टी डाॅयरेक्टर की कार से बदमाश उनका बैग लेकर फरार हो गए। बैग में नकद के अलावा कई डेबिट, क्रेडिट कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज मौजूद थे।

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ठकठक गिरोह के सदस्यों ने वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत पर मंदिर मार्ग थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच सकी है।

    पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 59 वर्षीय अशोक कुमार अपने परिवार के साथ नई दिल्ली स्थित गोल मार्केट इलाके में रहते हैं। वह रेल मंत्रालय, रेल भवन में डिप्टी डाॅयरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

    उनका आरोप है कि सात अगस्त की शाम करीब 7:35 बजे काली मंदिर बंगला साहिब रोड पर पूजा के लिए फूल खरीद कर कार में बैठे थे।

    पिछली सीट पर उनकी 84 वर्षीय बुजुर्ग मां अनारकली बैठी हुई थीं। उन्हीं के बगल में सीट पर उनका बैग था। बैग में 15 हजार नकद, कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज थे।

    जैसे ही उन्होंने गाड़ी स्टार्ट की तभी एक व्यक्ति आया और कार का दरवाजा खोल उनकी मां के पास रखा बैग लेकर अन्य स्कूटी सवार बदमाश के साथ फरार हो गया।

    उन्होंने शोर मचाया लेकिन बदमाश आसानी से फरार हो गए, इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। लेकिन अभी तक पुलिस आरोपितों तक पहुंच नहीं सकी है।

    यह भी पढ़ें- 'सुप्रीम कोर्ट के सामने' आवारा कुत्तों पर फैसले को लेकर वकील ने पशुप्रेमी को पीटा! दिल्ली में छिड़ी नई बहस

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें