Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Rekha Gupta ने की हेलमेट अभियान की शुरुआत, कहा - ट्रैफिक नियम का पालन भी देशभक्ति का अहम हिस्सा

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:02 PM (IST)

    दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हेलमेट पहनने के परिणाम अभियान की शुरुआत की। उन्होंने हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने को देशभक्ति बताया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को हेलमेट के महत्व को समझाना और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। सरकार सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए प्रयासरत है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने कनाट प्लेस से ‘हेलमेट पहनने के परिणाम’ अभियान का किया शुभारंभ

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनने की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कनाॅट प्लेस से ‘हेलमेट पहनने के परिणाम’ अभियान का शुभारंभ किया।

    इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर परिवहन मंत्री डाॅक्टर पंकज कुमार सिंह और सांसद बांसुरी स्वराज समेत कई विशेष अतिथि उपस्थित रहे।

    अभियान की शुरुआत के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हेलमेट पहनने की छोटी सी आदत और ट्रैफिक नियम का कड़ाई से पालन करना भी देशभक्ति का एक अहम हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सड़क दुर्घटनाएं अचानक होती हैं, लेकिन दोपहिया वाहन चलाते वक्त सिर पर हेलमेट पहनना और उसका स्ट्रैप ठीक से बांधना हमेशा हमारे और आपके हाथ में ही होता है। हेमलेट से गंभीर सड़क दुर्घटना होने पर भी कई बार लोगों की जान बच सकती है।

    ‘हेलमेट पहनने के परिणाम’ अभियान शुरू करने का मुख्य उद्देश्य दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने के महत्व को प्रत्येक नागरिकों को समझाने के साथ ही यह बताना है कि हेलमेट नहीं पहनने की छोटी सी लापरवाही से सड़क दुर्घटना में लगातार वृद्धि हो रही है।

    उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक आदमी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक सामाजिक कर्तव्य है। वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनना भले ही एक छोटा-सा कदम है, लेकिन सड़क दुर्घटना के बाद यह जीवन बचाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।

    जिसके लिए हमारी सरकार सड़क सुरक्षा नियमों को राजधानी में सख्ती से लागू करने के साथ-साथ जागरूकता फैलाने के लिए भी निरंतर प्रयास करने में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- जीजा-साले की हत्या में उलझी दिल्ली पुलिस, आरोपी शख्स अभी भी गिरफ्त से बाहर; जांच में जुटी पुलिस