Delhi News: डंकी रूट से लोगों को अमेरिका भेजने वाले एजेंट को दबोचा, पूछताछ में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे एजेंट को गिरफ्तार किया है जो लोगों को डंकी रूट से अमेरिका भेजता था। पुलिस इस साल अभी तक छह एजेंटों को गिरफ्तार कर चुकी है। बताया गया कि पकड़े गए एजेंट से पुलिस पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि आरोपी पुलिस पूछताछ में बड़े राज खोल सकता है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अमेरिका जाने की चाह रखने वाले लोगों को डंकी रूट से भेजने वाले एक एजेंट को आईजीआई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमित अरोड़ा नामक इस आरोपित ने चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में अपना एक ट्रेवल ऑफिस खोला हुआ है। आरोपी के खिलाफ चंडीगढ़ में अवैध तरीके से विदेश भेजने से जुड़ी 10 प्राथमिकी का पता चला है।
अमित पुलिस के रडार पर तब आया जब पिछले वर्ष 14 दिसंबर को आईजीआई एयरपोर्ट पर अमेरिका से डिपोर्ट किए गए जालंधर निवासी मनिंदर पाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की। अमित से पहले मनदीप सिंह नामक एजेंट इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
दूसरों से कम पैसे में विदेश भेजने का देता था झांसा
अमित ने पुलिस को बताया कि विदेश भेजने वाले एजेंट वाला काम वह पिछले कुछ वर्षों से कर रहा है। काम के दैरान ही मनदीप सिंह से उसकी मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान विचार मिले और दोनों ने तय किया कि अब विदेश जाने के इच्छुक लोगों को सस्ती दर पर वीजा का इंतजाम व विदेश में आकर्षक नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए पैसे कमाएंगे।
बताया गया कि ठगी के क्रम में ही मनिंदर पाल सिंह इनके झांसे में आया। उसे अमेरिका जाने व वहां नौकरी करने कीतीव्र लालसा थी। इस लालसा को ही इन्होंने भुनाया और उसे कहा कि वैध तरीके से तो नहीं लेकिन डंकी रूट से अमेरिका भेजने का इंतजाम किया जा सकता है। 41 लाख रुपये में सौदा तय हुआ।
डंकी रूट पर 13 महीने कराया सफर
आईजीआई जिला पुलिस की अतिरिक्त आयुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि एसीपी की देखरेख व आईजीआई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील गोयल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतीश व अन्य की टीम को छानबीन के क्रम में पता चला कि वर्ष 2023 के अक्टूबर महीने में मनदीप व अमित ने मनिंदर की यात्रा शुरू कराई।
इसे कजाकिस्तान, दुबई, सेनेगल, लीबिया, निकारागुआ, होंडुरास, गुवाटेमाला पार करते हुए मैक्सिको में दाखिल कराया। लेकिन 13 महीने की कठिन यात्रा के बाद मैक्सिको से सीमा लांघकर मनिंदर अमेरिका में जैसे ही दाखिल हुआ, इसे अमेरिकी एजेंसी ने दबोच लिया। एजेंटों ने अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करते जिन देशों की सीमाएं लांघी वहां के इमिग्रेशन का फर्जी स्टाम्प पासपोर्ट पर लगाया। लेकिन अमेरिका में दाखिल होते ही कानूनी कार्रवाई के डर से फर्जी स्टाम्प से जुड़े पन्ने पासपोर्ट से अगल कर दिए। लेकिन अमेरिका एजेंसियों ने इसकी चालाकी पकड़ ली और इसे पकड़कर करीब दो महीना डिटेंशन कैंप में रखा।
वहीं, बाद में इसे डिपोर्ट कर दिया गया। छानबीन में इसके पासपोर्ट से कुछ पन्ने गायब पाए गए। अंदाजा लगाया गया कि कानूनी कार्रवाई के डर से जिन पन्नों को गायब किया गया, उसपर फर्जी वीजा स्टाम्प लगाया गया होगा।
क्या होता है डंकी रूट
मानव तस्करी के लिए उपयोग किए जाने वाले अवैध या अनधिकृत मार्ग को डंकी रूट कहा जाता है। इस रूट का इस्तेमाल आमतौर पर प्रवासियों, शरणार्थियों या श्रमिकों को एक देश से दूसरे देश में अवैध तरीके से आवागमन में कराया जाता है। धोखाधड़ी करने वाले एजेंट इस रूट का इस्तेमाल विदेश जाने के इच्छुक लोगों को गंतव्य देश में सुरक्षित मार्ग, रोजगार के अवसर या शरण का वादा करके उनकी ठगी के लिए करते हैं।
यह भी पढ़ें- Noida Airport की सुरक्षा में CISF के अलावा UP पुलिस के जवान भी होंगे तैनात, तीन लेयर में होगी सिक्योरिटी
अक्सर एजेंट जिनका जिन्हें वे जाल में फंसाते हैं, उन्हें वीजा, यात्रा मार्गों और उनकी सेवाओं की वैधता के बारे में गलत जानकारी प्रदान करते हैं। डंकी रूट का इस्तेमाल करना एजेंट के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि जिस रूट का ये इस्तेमाल करते हैं, उसपर विमान यात्रा का खर्च कम होता है। विमानों की उपलब्धता भी अधिक रहती है। सबसे बड़ी बात यह है कि रूट के बीच में पड़ने वाले देशों में इनका अपना नेटवर्क होता है।
यह भी पढ़ें- मांग में सिंदूर लगवाकर रहने लगी साथ, फिर रात में किया ऐसा कांड; पूरी कहानी सुन पुलिस अफसर भी रह गए दंग
विगत वर्ष हमवलोगों ने डंकी रूट से लोगों को विदेश भेजने वाले 21 एजेंट को गिरफ्तार किया था, इस वर्ष अभी तक छह ऐसे एजेंट गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मेरी लोगों से अपील है कि वे अपने यात्रा दस्तावेज केवल अधिकृत एजेंसियों के माध्यम से ही प्राप्त करें। विदेश यात्रा के लिए सस्ती दरों की पेशकश करने वाले धोखेबाज एजेंटों से सावधान रहें। - उषा रंगनानी, अतिरिक्त आयुक्त, आईजीआई जिला पुलिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।