मांग में सिंदूर लगवाकर रहने लगी साथ, फिर रात में किया ऐसा कांड; पूरी कहानी सुन पुलिस अफसर भी रह गए दंग
नोएडा पुलिस ने झूठी शादी कर घर से सोने व चांदी के जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस की जांच में पूरा सच उगल दिया है। बताया गया कि ये लुटेरी दुल्हन झूठ शादी करके लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। आगे विस्तार से जानिए आखिर कैसे बनाती थी पूरा प्लान।

जागरण संवाददाता, जेवर (नोएडा)। नोएडा में जेवर कोतवाली क्षेत्र के एयरपोर्ट विस्थापन टाउनशिप के रोही निवासी पूर्व सैनिक के साथ झूठी शादी कर जेवरात और नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने छह माह बाद गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी दुल्हन और उसकी मां के अलावा पूरी घटना में शामिल दुल्हन की मां के प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस घटना में शामिल दुल्हन की बहन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
2010 में माया देवी का निधन हुआ
जेवर के रोही निवासी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी 60 वर्षीय राजकुमार की पहली शादी मथुरा के खयरा निवासी माया के साथ हुई थी। माया से राजकुमार को चार बेटियां हुईं, सभी की शादी कर दी। वर्ष 2010 में माया देवी का निधन हो गया।
चांचली गांव निवासी सुभाष से हुई मुलाकात
एयरपोर्ट में गांव आने के बाद 2021 से राजकुमार गांव विस्थापन होने के बाद जेवर के मोहवलीपुर गांव में रहने लगे। जहां उनकी मुलाकात चांचली गांव निवासी सुभाष से हुई। सुभाष ने राजकुमार को अकेला देख शादी करने का प्रस्ताव दिया और कुछ दिन बाद बुलंदशहर के धराऊ व वर्तमान में खैर के नगला जयसिंह निवासी महिला प्रिया (33) से शादी के लिए परिचय कराया।
वहीं, गत 12 जुलाई को प्रिया, अपनी मां सती, बहन हेमा व चाचा कान्हा के साथ टाउनशिप पहुंचे। चारों ने राजकुमार से प्रिया की शादी कराने के लिए सहमति देते हुए शादी में सामान के लिए 30 हजार रुपये राजकुमार से ले लिए। बाद में भी लगभग 80 हजार रुपये प्रिया ने फोन कर समान के नाम पर लिए।
बाद में 10 लाख रुपये देने की बात कही
पुलिस ने बताया कि प्रिया ने सात अगस्त को दिखावे के लिए मांग में सिंदूर लगवाकर शादी कर ली और फोटो खिंचवा ली। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ राजकुमार के घर में ही रहने लगी। 17 अगस्त को प्रिया व उसके परिजन राजकुमार के घर से सोने चांदी के जेवरात, नगदी व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। बाद में 10 लाख रुपये देने के बाद ही राजकुमार के घर आने की बात प्रिया ने फोन पर कहीं।
यह भी पढ़ें- लुटेरी दुल्हन नहीं तो ये कौन? मासूम चेहरा और हाथों में 2-2 चूड़ियां; काली जैकेट वाली महिला की जानिए पूरी सच्चाई
राजकुमार ने बताया कि उन्होंने जब आरोपितों की पड़ताल की तो पता चला कि सभी आरोपित झूठी शादी कराने के बाद घर से सामान लेकर फरार हो जाते हैं। पता चला कि प्रिया ने इसी तरह से तीन से चार शादियां की हैं।
वहीं, मंगलवार को पुलिस टीम ने प्रिया, उसकी मां सती व कथित चाचा व सती के प्रेमी कान्हा को यमुना एक्सप्रेसवे के खुर्जा अंडरपास से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- सात फेरे और 7 दिन तक मजे... फिर रात में कर देती थी कांड; दुल्हन की सच्चाई जान उड़े अफसरों के होश
कोतवाली निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि आरोपितों ने पहले राजकुमार को टारगेट किया था, क्योंकि उन्हें पता था कि उसे एयरपोर्ट का मुआवजा मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।