Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Airport की सुरक्षा में CISF के अलावा UP पुलिस के जवान भी होंगे तैनात, तीन लेयर में होगी सिक्योरिटी

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 08:26 AM (IST)

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भी अहम भूमिका निभाएगी। पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है और सुरक्षा को तीन श्रेणियों - इंटरनेशनल डोमेस्टिक और प्रोटोकॉल में बांटा है। प्रत्येक श्रेणी में एक एडीसीपी इंस्पेक्टर और सिपाहियों को तैनात किया जाएगा। एयरपोर्ट पर तैनात होने वाले सभी जवान 50 वर्ष से कम उम्र के होंगे।

    Hero Image
    एयरपोर्ट की सुरक्षा का खाका तैयार 79 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती। फाइल फोटो

    मनोज कुमार शर्मा, जेवर (नोएडा)।Noida Airport Security: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस (UP police) भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी। पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। एयरपोर्ट की सुरक्षा को पुलिस ने तीन श्रेणियों इंटरनेशनल, डोमेस्टिक और प्रोटोकॉल में बांटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्येक श्रेणी में सिपाहियों के अलावा एक एडीसीपी और इंस्पेक्टर को तैनात किया जाएगा।पुलिस के 79 जवान एयरपोर्ट की सुरक्षा में होंगे। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले सभी जवान पचास वर्ष से कम उम्र के होने के साथ अंग्रेजी व विदेशी भाषा के जानकार भी होंगे।

    एयरपोर्ट पर तैनाती के लिए पुलिस के 100 से अधिक जवानों को अंग्रेजी के अलावा विदेशी भाषाओं के ज्ञान और यात्रियों से व्यवहार का प्रशिक्षण भी दिया गया है। जेवर में बन रहे देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट की सुरक्षा चाकचौबंद रखने के लिए पिछले दिनों 100 से अधिक पुलिसकर्मी जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम है, इसमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, मुख्य आरक्षी और आरक्षी के अलावा महिला पुलिसकर्मियों को लखनऊ में प्रशिक्षण दिया गया था।

    अप्रैल में एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद कामर्शियल गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं। जिसके बाद देश विदेश से आने वाले मेहमानों की सुरक्षा और उन्हें प्रोटोकाल उपलब्ध कराने की बड़ी चुनौती भी होगी। लेकिन प्रदेश पुलिस ने इसके लिए लगातार बैठक कर खाका तैयार किया है।

    जिसके तहत एयरपोर्ट के अंदर दो थाने बनाने का भी फैसला किया गया है। हालांकि एयरपोर्ट की मुख्य अंतरिक सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय ने सीआइएसएफ जवानों के 1030 पदों को दिसंबर में ही स्वीकृति दे दी है। सीआइएसएफ के महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारियों में सुरक्षाबलों के रहने के लिए भी एयरपोर्ट पर इंतजाम किए जा रहे हैं।

    एयरपोर्ट के अंदर बनेंगे इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दो थाने

    कई दौर चली सुरक्षा बैठकों के बाद एयरपोर्ट परिसर में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सुरक्षा एवं उनकी परेशानियों के समाधान के लिए इंटरनेशनल थाना बनाने का फैसला किया है। यह थाना केवल अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के अलावा वीवीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए एयरपोर्ट से लेकर उनके गंतव्य तक स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करेगा। देश के वीवीआईपी के अलावा यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारी रहेंगी।

    तीन लेयर में होगी एयरपोर्ट की सुरक्षा

    एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्य रूप से सीआइएसएफ की होगी, जो एयरपोर्ट के प्रथम घेरे की सुरक्षा को संभालेगी। उसके बाद एयरपोर्ट की स्वयं की निजी सुरक्षा दूसरे घेरे में तैनात रहेगी। अंतिम और तीसरे घेरे में एयरपोर्ट पर तैनात प्रदेश पुलिस की होगी।

    एयरपोर्ट पर पुलिस की तैनाती की मुख्य वजह प्रोटोकॉल के अलावा (बीएनएस) भारतीय न्याय संहिता, (बीएनएसएस) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, (बीएसए) भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत कार्रवाई के अधिकार न तो सीआइएसएफ के पास है और न ही एयरपोर्ट की सुरक्षाकर्मियों के पास, इसलिए प्रदेश पुलिस को एयरपोर्ट पर अहम जिम्मेदारी दी गई है।

    यह भी पढ़ें: अगले तीन दिनों तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन; घर से निकलने से पहले जानें रूट

    comedy show banner
    comedy show banner