Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले तीन दिनों तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन; घर से निकलने से पहले जानें रूट

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 11:51 PM (IST)

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दलित प्रेरणा स्थल के पास पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत के चलते 14 से 17 फरवरी तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इस दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा। डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने लोगों से रूट डायवर्जन का पालन करने की अपील की है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

    Hero Image
    मरम्मत कार्य के चलते अगले तीन दिनों तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रहेगा डायवर्जन।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दलित प्रेरणा स्थल के पास पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत कार्य के चलते ट्रैफिक डायर्वजन रहेगा। डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की एक्सप्रेसवे पर करीब सात मीटर की चौड़ा और 30 मीटर लंबा हिस्से पर काम चलेगा। 14 फरवरी की रात 11 बजे से 17 फरवरी की सुबह चार बजे तक मरम्मत कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवधि में यातायात को वैकल्पिक मार्गाें से होकर निकाला जाएगा। उन्होंने लोगों से रूट डायवर्जन का पालन करने की अपील की है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 14 से 17 फरवरी तक यह डायवर्जन रूट जारी रहेगा।

    ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

    • परी चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर डीएनडी, चिल्ला, सेक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 बोटनिकल गार्डन होकर आगे भेजा जाएगा।
    • कालिंदी कुंज की ओर से डीएनडी, चिल्ला, सेक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 बोटनिकल गार्डन होकर आगे भेजा जाएगा।
    • परी चौक की ओर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर सरिता विहार की ओर जाने वाला यातायात चरखा गोल चक्कर से कालिंदी होकर आगे भेजा जाएगा।
    • आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सकुशल पास कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः Noida News: कंपनी के अंदर कर्मचारी ने उठाया खौफनाक कदम, इस हालत में मिला शव; हर किसी के उड़े होश

    comedy show banner
    comedy show banner