एशियाड विलेज के पास तीन बदमाशों से अकेला भिड़ा सिपाही, मुठभेड़ में एक आरोपित को लगी गोली
दक्षिणी दिल्ली के एशियाड विलेज में सिपाही और अंतरराज्यीय गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई। चोरी की फिराक में घूम रहे बदमाशों को सिपाही ने रोका तो उन्होंने राॅड से हमला किया। जवाबी कार्रवाई में सिपाही की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। सिपाही और सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर तीनों को पकड़ लिया। आरोपितों की पहचान सिकंदर दर्शन सिंह और विजेंद्र सिंह के रूप में हुई है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के एशियाड विलेज के पास शुक्रवार तड़के सिपाही और अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। चोरी की फिराक में घूम रहे बदमाशों को सिपाही ने पीछा कर रोका तो उन्होंने उनके सिर पर राॅड से हमला कर दिया। हमला होने के बाद भी सिपाही उनसे भिड़ गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इसके बाद पुलिस वाले ने स्थानीय सुरक्षाकर्मियों की मदद से तीनों को पकड़ लिया। घायल आरोपित को एम्स के ट्राॅमा सेंटर भी भर्ती कराया गया है।
एशियाड विलेज के पास रोक लिया
दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि मालवीय नगर थाने में तैनात सिपाही करतार रात को गश्त कर रहे थे। चूंकि क्षेत्र में आए दिन चोरी की कोई न कोई वारदात हो रही थी। सुबह करीब चार बजे करतार ने एक बाइक पर तीन संदिग्धों को आते हुए देखा। उन्होंने तीनों को रुकने का इशारा किया तो वह बाइक लेकर फरार हो गए। इस पर सिपाही ने उनकी पीछा शुरू कर दिया। करतार ने करीब आधे घंटे तक बदमाशों का पीछा कर उन्हें एशियाड विलेज के पास रोक लिया। पुलिसकर्मी को अकेला पाकर बदमाशों ने उनके सिर पर राॅड से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें- Encounter: दिल्ली में देर रात हुई धांय-धांय... गोली लगने से बदमाश घायल, तीन आरोपी दबोचा
बदमाश के पैर में लगी गोली
हेलमेट पहनने के चलते सिपाही को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिसकर्मी ने आरोपितों को आत्मसमर्पण करने के लिए हवाई फायरिंग की, लेकिन वह हमला करते रहे। तब उन्होंने जवाबी कार्रवाई में दूसरी गोली चलाई। यह एक बदमाश के पैर में जा लगी। तभी विलेज में कार्यरत सुरक्षाकर्मी अजय, जीवन, अरुण, विनय और सुब्रतो भी मौके पर पहुंच गए। उनकी मदद से सिपाही करतार ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। आरोपितों की पहचान मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित आदर्शनगर निवासी सिकंदर, पंजाब लुधियाना के खेड़ा गांव निवासी दर्शन सिंह और विजेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
कई घरों में सेंधमारी कर चुके हैं आरोपित
पुलिस जांच में सामने आया कि सिकंदर के खिलाफ पूर्व में 14 और दर्शन सिंह पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये तीनों अंतरराज्यीय चोर गिरोह के शातिर हैं। पुलिस ने इनसे चोरी की बाइक, चोरी करने के औजार बरामद किए हैं। मुठभेड़ में घायल सिकंदर अस्पताल में उपचाराधीन है। यह गिरोह दिल्ली सहित कई राज्यों में घरों में सेंधमारी कर चोरी कर चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।