मकोका मामले में दो वर्षों से फरार वांछित महिला गिरफ्तार, कम उम्र में बनी अपराधी, 20 से अधिक केस हैं दर्ज
दिल्ली पुलिस ने मकोका मामले में वांछित एक महिला मीता को गिरफ्तार किया है। मीता पिछले दो साल से फरार थी और उस पर शराब और ड्रग तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह किसी से मिलने आ रही है जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। मीता पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नंद नगरी पुलिस थाने में मकाेका के मामले में वांछित महिला आरोपित को पटेल नगर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान नंद नगरी की मीता के रूप में हुई है। वह पिछले दो वर्षों से फरार थी और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रही थी। वह एक आदतन शराब तस्कर और ड्रग तस्कर है। साथ ही, नंद नगरी थाने की हिस्ट्रीशीटर भी है। वह इससे पहले 20 आपराधिक मामलों में शामिल रही है।
कम उम्र से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 31 जुलाई को टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लगभग दो साल से फरार आरोपित मीता किसी से मिलने डीएमएस बूथ के पास आने वाली है। इसके बाद, घटनास्थल के पास जाल बिछाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान, आरोपित मीता ने बताया कि वह सांसी समुदाय से है और कम उम्र से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गई थी।
उसे पहली बार 1985 में आबकारी अधिनियम के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। तब से, उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज किए गए हैं। वह एक आदतन शराब तस्कर और नशीली दवाओं की आपूर्तिकर्ता है।
वर्ष 2023 में, उसके और उसके साथियों के खिलाफ मकोका का मामला दर्ज किया गया था, जो अवैध शराब और नशीले पदार्थों की संगठित बिक्री में शामिल एक सिंडिकेट चला रहे थे। हालांकि, मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार हो गई और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।