Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इंडिया कर्मी से मारपीट मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दर्ज किए बयान

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 27 Mar 2017 09:43 PM (IST)

    एयर इंडिया के स्टाफ के साथ मारपीट करने के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

    एयर इंडिया कर्मी से मारपीट मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दर्ज किए बयान

    नई दिल्ली [जेएनएन]। एयर इंडिया के स्टाफ के साथ मारपीट करने के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। क्राइम ब्रांच ने एयर इंडिया के स्टाफ सुकुमार के भी बयान दर्ज किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली थी। एयर इंडिया और उनके स्टाफ मेंबर्स ने सांसद के खिलाफ शिकायत दी थी। एयर इंडिया मारपीट मामले में पुलिस ने CCTV फुटेज को लेकर भी जानकारी ली। 

    एयर इंडिया के मुताबिक सांसद ने 60 वर्षीय ड्यूटी मैनेजर सुकुमार का चश्मा तोड़ दिया, शर्ट फाड़ दी और सैंडल से पिटाई की। मामले में शिवसेना सांसद शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने माफी मांगने से इन्कार कर दिया है।  

    इससे पहले दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता देवेंद्र पाठक ने कहा था कि गायकवाड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 और 355 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही केस दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: गायकवाड़ के समर्थन में आया नेताओं का दल, संसद में भी उठा मुद्दा

    वहीं, एयर इंडिया की फ्लाइट में मारपीट का आरोप झेल रहे शिवसेना के सांसद गायकवाड़ ने भी दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है कि उनके पास बिजनेस क्लास का टिकट था, बावजूद इसके एयर इंडिया ने उन्हें इकॉनमी क्लास में सफर करवाया।

    आरोपी शिवसेना सांसद ने मीडिया के कैमरे के सामने खुद कबूल किया कि उन्होंने एयर इंडिया के स्टाफ कर्मचारी को पीटा। उन्होंने कहा कि आप मुझसे उम्मीद करते हैं कि चुपचाप उनकी गालियां सुनता? गायकवाड़ ने शेखी बघारते हुए कहा कि मैंने 25 बार चप्पल से एयर इंडिया के स्टाफ कर्मचारी की पिटाई की।

    यह भी पढ़ें: मोदी मैजिक का असर, MCD चुनाव में बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने मांगे टिकट