Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू कलह से परेशान होकर कांस्टेबल ने की खुदकुशी, पत्नी करती थी शक

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jun 2017 07:15 AM (IST)

    हरभगवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाली और खुदकुशी कर ली। इस घटना में राजेश को भी चोट लगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    घरेलू कलह से परेशान होकर कांस्टेबल ने की खुदकुशी, पत्नी करती थी शक

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने शाहबाद डेयरी स्थित चौकी में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। कांस्टेबल परिवार में चल रहे विवाद को लेकर परेशान था। खुदकुशी करने वाले पुलिसकर्मी का नाम हरभगवान (40) था। खुदखुशी के दौरान हरभगवान ने पिस्तौल से माथे पर गोली मारी और उसे बचाने के क्रम में एक कॉन्स्टेबल को भी चोट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना वाली जगह से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। गुरुवार मध्यरात्र को हरभगवान और राजेश गश्ती के बाद चौकी आए। राजेश ने वरिष्ठ अधिकारियों के बताया कि चौकी पहुंचने के बाद हरभगवान ने अपने परिवार के एक सदस्य को फोन किया और उनके बीच बहस हुई उस दौरान उसने खुदकुशी की धमकी भी दी।

    बातचीत खत्म होने के बाद हरभगवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाली और खुदकुशी कर ली। इस घटना में राजेश को भी चोट लगी, लेकिन उसने उसी हालत में वायरलेस सेट के जरिए दूसरे साथियों को सूचना दी। हरभगवान को सरकारी अस्पताल लाया गया।

    पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हरभगवान के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को शक था कि पिछले 2 सालों से उसका किसी और महिला के साथ संबंध है।

    हरभगवान ने 1999 में पुलिस फोर्स जॉइन की थी। उसे हाल ही में हेड कांस्टेबल बनाया गया था। वह अपनी पत्नी के साथ पुलिस कॉलोनी में रहता था। उसकी 2 बेटियां और एक बेटा है।  

    यह भी पढ़ें: 2200 रुपये के लिए कोई मां अपनी बेटी के सम्मान को दांव पर नहीं लगाएगी: कोर्ट

    यह भी पढ़ें: शोरूम से नाबालिगों ने उड़ाए थे साढ़े छह लाख रुपये, 2 गिरफ्तार