दिल्ली के खारी बावली में हुई लूट का खुलासा : खुद को घायल कर कारोबारी के कर्मचारी ने रची लूट की साजिश
दिल्ली के खारी बावली में एक कपड़ा व्यापारी के कर्मचारी ने मालिक के पैसे हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी बनाई। पुलिस ने जांच में साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से लूटी गई रकम और वारदात में इस्तेमाल सामान बरामद किया गया है। पूछताछ में राहुल नामक कर्मचारी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रचने की बात कबूल की है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के खारी बावली इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसमें कपड़ा कारोबारी के कर्मचारी ने अपने मालिक के सात लाख रुपये गबन करने के लिए खुद पर हमला कर लूट की झूठी कहानी गढ़ी। पुलिस जांच में जब सच सामने आया तो तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से लूट की रकम में से 6.36 लाख रुपये नकद, 40 हजार रुपये से खरीदा गया आइफोन और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कारोबारी के कर्मचारी राहुल इसके सहपाठी धर्मेंद्र उर्फ आर्यन और साथी रिशु वर्मा के रूप में हुई है।
हाथ पर ब्लेड से हल्की चोट मिली
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 26 जुलाई की शाम लाहौरी गेट थाना पुलिस को खारी बावली इलाके से सात लाख रुपये लूट की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता राहुल नामक युवक ने दावा किया कि तीन अज्ञात बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर रकम लूट ली। पुलिस तत्काल लाहौरी गेट थाना क्षेत्र में मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। शुरुआती जांच में ही राहुल की कहानी में कई झोल मिले। उसके हाथ पर ब्लेड से हल्की चोट पाई गई और उसकी टीशर्ट भी फटी हुई थी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से बाइक चुराकर उत्तर प्रदेश में बेचने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस अब यूपी में शातिरों का लगा रही सुराग
वारदात को असली दिखाने के लिए...
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर राहुल खुद ही कथित लुटेरों को पैसे का बैग सौंपता दिखा। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और पूरी साजिश कबूल ली। राहुल ने बताया कि उसने अपने बचपन के दोस्त धर्मेंद्र उर्फ आर्यन और उसके साथी रिशु वर्मा के साथ मिलकर इस फर्जी लूट की योजना बनाई थी। तीनों ने यह सोचकर योजना बनाई कि रकम लूटने के बाद धर्मेंद्र और रिशु उत्तराखंड भाग जाएंगे ताकि किसी को उन पर शक न हो। वारदात को असली दिखाने के लिए राहुल ने खुद ही अपने हाथ पर ब्लेड मारा और टी-शर्ट फाड़ डाली।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से बाइक चुराकर उत्तर प्रदेश में बेचने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस अब यूपी में शातिरों का लगा रही सुराग
केदारनाथ से गिरफ्तार किया
पुलिस ने धर्मेंद्र और रिशु की तलाश शुरू की, जो वारदात के बाद लिबासपुर स्थित अपने घरों से फरार मिले। तकनीकी निगरानी के जरिए उनकी लोकेशन गौरीपुर, बागपत (उत्तर प्रदेश) में मिली। जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो दोनों की लोकेशन बदली हुई मिली और पता चला कि वे बड़ौत-मुजफ्फरनगर रोड होते हुए एक टैक्सी से केदारनाथ की ओर जा रहे हैं।
आखिरकार, पुलिस ने उन्हें केदारनाथ से गिरफ्तार किया। राहुल ने भी यह स्वीकार किया कि लूट की पूरी साजिश उसी की योजना थी और उसने ही अपने दो साथियों को रकम बांटी थी। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उन्होंने पहले भी ऐसी कोई घटना को अंजाम तो नहीं दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।