दिल्ली पुलिस ने किया हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 10 ऑटोमैटिक पिस्तौल और मैगजीन बरामद
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली एसटीएफ ने एक अंतर-राज्यीय हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक तस्कर अमित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10 ऑटोमैटिक पिस्तौल कारतूस और मैगजीन बरामद हुई हैं। अमित मध्य प्रदेश से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता था और उसने 150 से अधिक पिस्तौल बेची हैं। वह जल्दी पैसा कमाने के लिए इस धंधे में उतरा था।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पूर्वी जिले की एसटीएफ ने अंतरराज्यीय अवैध हथियारों के सिंडिकेट का भंडाफोड़ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर दिल्ली-एनसीआर में हथियारों की तस्करी करता था। पुलिस इस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में भी छापेमारी कर रही है।
पुलिस उपायुक्त डाॅ. हेमंत तिवारी ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस और त्योहारी सीजन के मद्देनजर जिले की सभी पुलिस टीम को संदिग्धों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में मध्यप्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी की भी जानकारी मिली थी।
इसके तहत एसटीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर शिव कुमार और इंस्पेक्टर प्रमोद चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली कि अंतरराज्यीय गिरोह का एक बदमाश जसोला में अवैध हथियारों तस्करी करने आ रहा है।
तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी अमित कुमार के रूप में हुई।
वह अपने साथी को हथियार देने आया था। पुलिस ने उससे 10 ऑटोमैटिक पिस्तौल के साथ 20 कारतूस और 7 अतिरिक्त मैगजीन बरामद की। इंस्पेक्टर शिव कुमार ने बताया कि अमित के खिलाफ थाना सरिता विहार में आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में 150 पिस्तौल सप्लाई कर चुका आरोपित
पुलिस पूछताछ में अमित ने बताया कि वह अवैध हथियार मध्य प्रदेश के धार से लेकर आया था। वह पिछले दो साल में दिल्ली-एनसीआर में 150 से अधिक पिस्तौल की सप्लाई कर चुका है। वह मध्य प्रदेश से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल 12 से 15 हजार रुपये में खरीदता था।
फिर उसे दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों में 30 से 40 हजार रुपये में बेच देता था। आरोपित ने स्नातक तक पढ़ाई की है। वह उत्तरप्रदेश के भदोही जिले में एक निजी बैंक में रिकवरी एजेंट के रूप में काम कर रहा है। वह जल्दी पैसा कमाने के लिए हथियार तस्करी में करने लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।