भारी बारिश के बाद चरमराई दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था, जाम के झाम से जूझते रहे लोग; रेंगते रहे वाहन
शनिवार को दिल्ली में भारी बारिश के कारण शहर का यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। मुख्य सड़कों पर जलभराव और वाहनों की लंबी कतारों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। कई मार्गों पर वाहन रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर हो गए जिससे लंबा जाम लग गया। आनंद विहार गाजीपुर बॉर्डर और रोहतक रोड पर सबसे ज्यादा बुरा हाल था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में शनिवार को हुई भारी वर्षा ने शहर के यातायात तंत्र को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह से ही कई मुख्य मार्गों पर जलभराव और वाहनों की लंबी कतारों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। कई मार्गों में पानी इतना भर गया कि वाहन रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर हो गए।
दोपहर होते-होते जैसे-जैसे सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ा, जाम की स्थिति और भयावह हो गई। सबसे गंभीर हाल फरीदाबाद से कालिंदी कुंज जाने वाले मार्ग पर देखने को मिला, जहां एक एंबुलेंस तक आधे घंटे तक जाम में फंसी रही। एंबुलेंस में मौजूद मरीज को अपोलो अस्पताल ले जाना था, लेकिन पानी और जाम की वजह से समय पर पहुंचना मुश्किल हो गया।
नोएडा और सरिता विहार से कालिंदी कुंज आने वाले मार्ग भी दिनभर जाम की गिरफ्त में रहे। शाम होते-होते जैसे ही लोग घूमने के इरादे से घरों से निकले तो सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक हो गया। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने रक्षाबंधन के अवसर पर पहले ही लोगों को सलाह दी थी कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाकर ही निकलें, लेकिन भारी वर्षा ने उनकी योजना को भी ध्वस्त कर दिया।
एनएच-9, आनंद विहार, खजूरी और वजीराबाद रोड पर दिनभर लंबा जाम लगा रहा। गाजीपुर बार्डर पर पानी भरने से ट्रैफिक धीमा हो गया, जिससे एनएच-9 पर वाहन चालकों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
आनंद विहार में तो हालात सबसे बदतर थे। यहां बस अड्डे के आसपास बसों की लगातार आवाजाही और जलभराव ने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लगा दिया। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे की सर्विस लेन पर पानी भरने के कारण पहले ट्रैफिक धीमा हुआ, फिर देखते ही देखते खजूरी चौक के दोनों ओर करीब एक किलोमीटर लंबी वाहन कतारें लग गईं।
लोगों को यहां से निकलने में दो से ढाई घंटे लग गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, समय पर यातायात पुलिस का न पहुंचना भी जाम का बड़ा कारण रहा, जिसकी वजह से वजीराबाद रोड पर भी यातायात ठप हो गया।
बाहरी दिल्ली की मुख्य सड़कों पर भी जलभराव और जाम की मार पड़ी। रोहतक रोड पर मुंडका से नांगलोई के बीच सड़क पर दो से तीन फुट तक पानी भर गया। इस वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब दो किलोमीटर तक वाहन रेंगते रहे। मुंडका के पास तो कई गाड़ियां पानी में खराब हो गईं, जिन्हें धक्का लगाकर बाहर निकालना पड़ा।
दिनभर यातायात पुलिस पानी में उतरकर फंसे वाहनों को निकालने में जुटी रही। जीटी करनाल रोड पर जीटीके डिपो के पास जलभराव ने ट्रैफिक को बुरी तरह प्रभावित किया। इसका असर जहांगीरपुरी से लेकर आजादपुर अंडरपास तक देखने को मिला।
मुख्य कंझावला रोड पर बेगमपुर से कंझावला के बीच वाहनों की रफ्तार दिनभर कछुआ गति से चलती रही। मुबारकपुर मुख्य मार्ग पर भी कई जगह पानी भरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
रोहिणी सेक्टर-20 से सुल्तानपुरी टर्मिनल तक की जर्जर सड़क पर जलभराव के बीच वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा। जीटी करनाल हाईवे और बाहरी रिंग रोड पर बादली मोड़ के पास भी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी, बुध विहार, विजय विहार, रिठाला समेत कई इलाकों में लोग दिनभर जाम में फंसे रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।