Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी होशियारी से बिछाया जाल, जालसाजी का वांटेड आरोपित गिरफ्तार

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 01:50 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की चाणक्यपुरी क्राइम ब्रांच ने दिल्ली आबकारी अधिनियम और आईपीसी के तहत वांछित अपराधी विनू सिंह को गिरफ्तार किया है। एसीपी रमेश चंदर लांबा की निगरानी में इंस्पेक्टर सतेंद्र पूनिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। विनू सिंह गुजरात के मेहसाना जिले से गिरफ्तार किया गया है जो अदालती कार्यवाही से बच रहा था। उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।

    Hero Image
    अदालती कार्यवाही से बचने के लिये हो गया था फरार। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की चाणक्यपुरी क्राइम ब्रांच की इंटर-स्टेट सेल ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी दिल्ली आबकारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत गंभीर अपराधों के मामले में फरार था और अदालती कार्यवाही से बच रहा था। यह ऑपरेशन एसीपी रमेश चंदर लांबा की निगरानी और इंस्पेक्टर सतेंद्र पूनिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले का विवरण

    गुजरात के मेहसाना जिले के निवासी आरोपी विनू सिंह के खिलाफ दिल्ली के क्राइम ब्रांच पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज है। विनू सिंह लगातार अदालती पेशी से बच रहा था, जिसके चलते उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए और माननीय न्यायालय द्वारा सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्यवाही शुरू की गई। दरअसल, वह अपने पैतृक गांव से फरार हो गया था, जिससे भविष्य में आपराधिक गतिविधियों का खतरा बना हुआ था।

    यह भी पढ़ें- कुख्यात नीतू दाबोदिया गिरोह का शूटर विदेशी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, गिरोह फिर कर रहा था सक्रिय

    ऑपरेशन की रणनीति

    आरोपी की गतिविधियों के बारे में विश्वसनीय सूचना मिलने पर, इंस्पेक्टर सतेंद्र पूनिया और इंस्पेक्टर सोहन लाल की देखरेख में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एचसी रविंदर और कॉन्स्टेबल अमित कुमार शामिल थे। एसीपी रमेश चंदर लांबा की देखरेख में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। 14 जुलाई 2025 को एचसी रविंदर को गुप्त सूचना मिली थी कि विनू सिंह मेहसाना जिले में छिपा हुआ है। त्वरित कार्रवाई करते हुए, टीम गुजरात पहुंची और 15 जुलाई को सतलासना पुलिस स्टेशन क्षेत्र से आरोपी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में चोरी-चुपके दोपहिया वालों से की जा रही थी ठगी, होंडा और टीवीएस के ऑटो पार्ट्स नाम पर हो रहा था खेल