Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deadly Manjha : टेम्पो में छुपाकर चोरी-चुपके जानलेवा मांझा बेचने वाले दो गिरफ्तार, 660 रोल बरामद

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 04:34 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त से पहले जानलेवा मांझे की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने 660 प्रतिबंधित मांझे के रोल जब्त किए। ये आरोपी गाजियाबाद से कम दाम पर मांझा खरीदकर दिल्ली में ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने टैम्पो और स्कूटी भी जब्त की है।

    Hero Image
    जानलेवा मांझा बेचने वाले दो आरोपित गिरफ्तार। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। 15 अगस्त का समय नजदीक आते ही जानलेवा मांझे की खरीद-बिक्री करने वालों की सक्रियता बढ़ने लगी है। इसको लेकर सक्रिय क्राइम ब्रांच ने जानलेवा मांझे की खरीद-बिक्री में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 660 प्रतिबंधित रोल के अलावा अपराध में इस्तेमाल में एक टैम्पो व एक स्कूटी भी जब्त कर ली है। आरोपित गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित एक दुकानदार से कम कीमत में मांझा खरीदकर उसे दिल्ली में ऊंची कीमत पर बेचते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानलेवा मांझे की बिक्री पर अंकुश

    डीसीपी आदित्य गौतम के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम मनीष और सलीम पठान है। दोनों, मुरादनगर, गाजियाबाद के रहने वाले हैं। उनकी निशानदेही पर जानलेवा मांझे के कुल 660 रोल बरामद किए गए। जानलेवा मांझे की बिक्री पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी पूरी दिल्ली पुलिस को दी गई है।

    एसीपी रमेश लांबा व इंस्पेक्टर शिवराज सिंह बिष्ट की टीम को एक अगस्त को जानलेवा मांझे की बिक्री और खरीद में शामिल कुछ व्यक्तियों के बारे में सूचना मिली। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मिलन गार्डन, मंडोली के पास छापा मार मनीष को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर टैम्पो से नौ कार्टन प्रतिबंधित मांझा बरामद हुए। इन्हें जब्त कर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई।

    यह भी पढ़ें- पलवल में एक बार फिर सामने आया डेडली चाइनीज मांझे का आतंक, डॉक्टर और पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

    टैम्पो किराये पर लेकर कर रहा था सप्लाई

    पूछताछ में मनीष ने बताया कि वह पिछले एक साल से मुरादनगर स्थित एक दुकान से कम कीमत में प्रतिबंधित मांझा खरीदकर दिल्ली में खरीदारों को ऊंचे दामों पर बेच रहा था। उसने आगे बताया कि बरामद मांझा पहुंचाने के लिए उसने मुरादनगर से सबोली, दिल्ली तक एक टैम्पो किराये पर लिया था।

    पांच साल से कर रहा पतंग का काम 

    मुरादनगर के मेन बाजार में पतंग की दुकान चलाने वाले सलीम पठान से मांझा खरीदता था। उसकी निशानदेही पर सलीम पठान को उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर उसकी दुकान से जानलेवा मांझे के 120 रोल और बरामद किए गए।

    पूछताछ में सलीम पठान ने बताया कि वह हरियाणा के करनाल निवासी एक व्यक्ति से प्रतिबंधित मांझा खरीदता था। मनीष, पहले मुरादनगर में अपने पिता के साथ किराने की दुकान चलाता था। सलीम पठान भी पिछले पांच साल से मुरादनगर के मुख्य बाजार में पतंग की दुकान चलाता है। वह ढाई साल से चोरी-छिपे प्रतिबंधित मांझा बेच रहा है।

    यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में जानलेवा मांझे से हाथ की चार अंगुलियां कटीं, गर्दन पर लगा गहरा घाव, हेलमेट ने कर दिया कमाल!