Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW रेसिंग बाइक से करते थे स्नैचिंग... 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद दिल्ली पुलिस ने पकड़ा

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 10:11 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने तिमारपुर इलाके से दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो चोरी की बीएमडब्ल्यू रेसिंग मोटरसाइकिल पर स्नैचिंग करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों की पहचान आरिश और अनस के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से स्नैचिंग और वाहन चोरी के पांच मामले सुलझाए हैं।

    Hero Image
    बीएमडब्ल्यू रेसिंग बाइक पर झपटमारी करने वाले दो बदमाशों को दबोचा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तिमारपुर थाना पुलिस की टीम ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की बीएमडब्ल्यू रेसिंग मोटरसाइकिल पर झपटमारी की वारदात को अंजाम देते थे।

    पुलिस ने उनके कब्जे से हाल ही में व्यक्ति का झपटा हुआ मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपितों की पहचान खजूरी खास के आरिश और अनस के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से झपटमारी, लूटपाट और वाहन चोरी के कुल पांच मामले सुलझाने का दावा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 28 अगस्त को मोबाइल फोन झपटमारी के संबंध में तिमारपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता अमित यादव ने बताया कि दोपहर में, वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर सिग्नेचर ब्रिज होते हुए भजनपुरा की ओर जा रहे थे।

    दोपहर जब वे वाई-पाइंट, वजीराबाद फ्लाईओवर पहुंचे, तो पीछे से बीएमडब्ल्यू बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उनकी पत्नी से मोबाइल फोन झपटकर भजनपुरा की ओर भाग गए।

    शिकायत दर्ज होने के बाद टीम ने सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा शुरू की, जिसमें दो व्यक्ति सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू बाइक पर सोनिया विहार की ओर भागते हुए दिखाई दिए।

    सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण द्वारा एक मार्ग तैयार किया गया और मार्गों के लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण करने के बाद आरोपितों को धर दबोचा।

    पूछताछ करने पर पता चला कि 22 जुलाई को दोनों आरोपितों ने भजनपुरा से सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू रेसिंग बाइक चुराई थी और उसके बाद, उन्होंने उसी बाइक से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कई मोबाइल फोन छीने। झपटमारी के बाद, उन्होंने बाइक को अपने घरों से लगभग दो किलोमीटर दूर खड़ा कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- Terror Funding Case: एनआईए की यासीन मलिक के लिए फांसी की मांग, कहा- जुर्म कुबूल कर लेने से सजा कम नहीं होनी चाहिए