Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट से नंबर चुराकर ट्रेनों में लिखने वाला धरा गया, पुणे से 3 साल से कर रहा था तंग

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 05:41 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने एक महिला का नंबर इंस्टाग्राम से निकालकर उसे बदनाम करने की कोशिश की। आरोपी ने महिला का मोबाइल नंबर सार्वजनिक स्थानों पर लिखा और सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियां पोस्ट कीं। पुलिस ने आरोपी को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    महिला का नंबर शौचालयों की दीवारों पर लिखकर बदनाम करने वाला पुणे से गिरफ्तार। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंटरनेट मीडिया प्लेटफाॅर्म पर महिला की तस्वीर और अपमानजनक टिप्पणियाॅं अपलोड करने वाले को उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस की टीम ने पुणे से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पीड़िता को बदनाम करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट से उसका मोबाइल नंबर लिया और उसे पुणे, महाराष्ट्र के रेलवे स्टेशन के सार्वजनिक शौचालयों की दीवारों पर लिख दिया। यही नहीं उसने इंटरनेट मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियाॅं करते हुए उसका मोबाइल नंबर भी अपलोड कर दिया। उसकी पहचान पुणे, संजय पार्क निवासी यासीन शेख के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना एक नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर करता था कमेंट

    उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, दिल्ली में रहने वाली पीड़िता ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपित उन्हें पिछले दो से तीन वर्षों से इंटरनेट मीडिया प्लेटफाॅर्म पर बदनाम कर रहा है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि यासीन शेख ने उनका मोबाइल नंबर सार्वजनिक स्थानों जैसे शौचालयों की दीवारों, पुणे के रेलवे स्टेशन पर लिखा और उनकी तस्वीर इंटरनेट मीडिया प्लेटफाॅर्म पर अपलोड कर दी।

    आरोपित रोजाना एक नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाता था और उनके मोबाइल नंबर के साथ काॅल गर्ल सर्विस जैसी अपमानजनक टिप्पणियों वाले वीडियो प्रसारित करता था।

    इस कारण शिकायतकर्ता को अज्ञात नंबरों से लगातार काॅल आ रही थीं, जिससे वह मानसिक प्रताड़ित हो रही थीं। टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

    जांच के दौरान, मोबाइल नंबरों और आइपी एड्रेस के काल डिटेल रिकार्ड का विश्लेषण कर आरोपित का लोकेशन पुणे, महाराष्ट्र में मिला। इसके बाद, पुणे में छापा मारते हुए आरोपित यासीन को गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें- Faridabad Crime News: अध्‍यापिका से दुष्कर्म करने की कोशिश, विरोध करने पर लोहे की रॉड से सिर फोड़ा

    ...तब इंटरनेट मीडिया पर अनफ्रेंड कर दिया

    पूछताछ में उसने बताया कि उसकी प्रेमिका शिकायतकर्ता के पति के साथ काम करती थी, जो उसे पसंद नहीं था। पूछताछ में उस महिला ने बताया कि वह आरोपित के साथ कभी रिश्ते में नहीं थी और वह उसे सिर्फ एक दोस्त मानती थी। आरोपित द्वारा अपमानजनक हरकतें करने पर उसने उसे इंटरनेट मीडिया पर अनफ्रेंड कर दिया था।

    आरोपित ने पति से महिला को दूर करने की कोशिश की

    वहीं, आरोपित ने बताया कि उसने शिकायतकर्ता के पति को उससे दूरी बनाने की कोशिश की, लेकिन जब उसने उसकी बात नहीं मानी, तो आरोपित ने शिकायतकर्ता के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसका फोन नंबर निकाला और उसे बदनाम करने के लिए उसका मोबाइल नंबर इंटरनेट मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों के साथ पोस्ट करना शुरू कर दिया। वह शिकायतकर्ता और उसके पति को लगातार फोन और मैसेज करता रहा, उन्हें गालियाॅं देता रहा और बदनाम करता था।

    यह भी पढ़ें- 'दोस्ती करो नहीं तो तेजाब फेंकूंगा', पंजाब में महिला टीचर को युवक ने दी धमकी