Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने की घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 18 बांग्लादेशी सहित 29 विदेशी नागरिक भेजे गए डिपोर्टेशन सेंटर

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 06:57 AM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के द्वारका जिले में दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 29 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमे बांग्लादेश आइवरी कोस्ट नाइजीरिया लाइबेरिया तंजानिया और बेनिन के नागरिक शामिल हैं। द्वारका पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई विभिन्न पुलिस इकाइयों द्वारा की गई। पकड़े गए नागरिकों को डिपोर्टेशन सेंटर भेज दिया गया है। इनमे 6 बांग्लादेशी बच्चे भी शामिल हैं।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने द्वारका में 29 अवैध विदेशियों को पकड़ा।

    जागरण संवादाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान लगातार जारी है। जून महीने में द्वारका जिला पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अवैध रुप से रहने वाले 29 विदेशी नागरिकों को पकड़ा और उन्हें डिपोर्टेशन के लिए भेजा। पकड़े गए इन विदेशी नागरिकों में 18 बांग्लादेश, चार आइवरी कोस्ट , तीन नाइजीरिया, दो लाइबेरिया, एक तंजानिया और एक बेनिन का नागरिक शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई द्वारका जिले की विभिन्न इकाइयों द्वारा की गई है। स्पेशल स्टाफ ने 11, डाबरी थाना ने सात, एंटी नारकोटिक्स सेल ने छह, मोहन गार्डन थाना ने तीन, एएटीएस ने एक और उत्तम नगर थाना ने एक अवैध विदेशी नागरिक को पकड़ा।

    सभी अप्रवासी अवैध तरीके से भारत में घुसे थे

    इन टीमों ने उन विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जो बिना वैध वीजा के भारत में निर्धारित अवधि से अधिक समय से रह रहे थे या अवैध रूप से प्रवेश कर गए थे और द्वारका जिले के क्षेत्र में रह रहे थे या घूम रहे थे। बांग्लादेश के जिन नागरिकों को पकड़ा गया है उनमें छह बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र 10 वर्ष से कम है।

    ये सभी बांग्लादेश के कुरिग्राम जिला के मूल निवासी हैं। अवैध रूप से रहने वाले सभी विदेशी नागरिकों को एफआरआरओ के समक्ष पेश किया गया, जिसने उनके डिपोर्टेशन का आदेश दिया। इसके बाद, उन्हें डिपोर्टेशन सेंटर भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Bangladesh: शेख हसीना के प्रत्यर्पण का प्रयास कर रहा बांग्लादेश, भारत को लिखा पत्र