Delhi News: घर के गेट पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई आग, बचा परिवार
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बदमाशों ने एक घर के दरवाजे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। हालांकि हादसे में परिवार के किसी भी सदस्य को कोई चोट नही ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : भजनपुरा इलाके में तीन बदमाशों ने रात के वक्त एक घर के दरवाजे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। गनीमत रही आग पूरे घर में नहीं फैली, घर के अंदर दरवाजे के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल और साइकिल जल गईं।
इंटरनेट पर वाइरल हुआ वीडियो
इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। पीड़ित नफीस की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत दर्ज कर ली है। नफीस अपने परिवार के साथ विजय पार्क इलाके में रहते हैं। परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है।
सात जनवरी की रात को वह घर की दूसरी मंजिल पर परिवार के साथ सो रहे थे। घर में धुआं भरने पर उनकी आंख खुली, उन्होंने परिवार को जगाया और किसी तरह से आग पर काबू पाया। उन्होंने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो दंग रह गए, उसमें तीन युवक उनके दरवाजे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर घर में आग लगाते हुए दिख रहे हैं।
नहीं लग पाया बदमाशों का पता
बदमाश कौन थे और उन्होंने वारदात को क्यों अंजाम दिया, इसके बारे में पता नहीं चल सका है। आरोपित अभी पकड़े नहीं गए हैं। सीसीटीवी में बदमाश कैद हो गए हैं। जल्द ही आरोपितों का भी पता लगा लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।