Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad: रिवर हाइट्स सोसायटी में आवारा कुत्तों को लेकर हंगामा, एनिमल लवर के साथ पुलिस के सामने हुई मारपीट

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 10:35 PM (IST)

    राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी में बुधवार को आवारा कुत्तों को लेकर हंगामा हो गया। सूचना पर वहां पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया। आरोप मारपीट ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    रिवर हाइट्स सोसायटी में आवारा कुत्तों को लेकर हंगामा (सांकेतिक तस्वीर)।

    गाजियाबाद [आयुष गंगवार]। राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाईट्स सोसायटी में बुधवार रात आवारा कुत्तों को लेकर हुए विवाद व मारपीट में अध्यक्ष सुबोध त्यागी की तहरीर पर थाना नंदग्राम में पीएफए गाजियाबाद ट्रस्ट की अध्यक्ष सुरभि रावत, उनकी साथी पूनम कश्यप व कई अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आवारा कुत्तों से मुक्ति के लिए सोसायटी में एओए के नेतृत्व में बृहस्पतिवार रात से अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू किया गया है।

    सोसायटी में बुधवार रात घंटों हंगामा चला था, जिसमें पुलिस के सामने ही एक महिला ने सुबोध त्यागी को थप्पड़ मारा और फिर महिला से भी कई अन्य महिलाओं ने मारपीट की, जिसके कई वीडियो भी वाट्सएप पर प्रसारित हो रहे हैं।

    कुत्तों को हटाने पर हुआ था विवाद

    सुबोध त्यागी त्यागी का कहना था कि सोसायटी में रहने वाली पूनम व उनके साथी कहीं भी आवारा कुत्तों को खाना डाल देते हैं। कुत्ते पूरी सोसायटी में घूमते हैं। कुत्ते के एक बच्चे व दो अन्य लोगों को काटने पर पूनम से फीडिंग जोन पर खाना खिलाने को कहा तो उन्होंने सुरभि रावत समेत अन्य को बुलाकर मारपीट की। बाहरी लोग अवैध तरीके से सोसायटी में घुसे और हंगामा किया।

    मारपीट से पहले कुछ वीडियो प्रसारित हुए थे, जिन्हें रिवर हाईट्स सोसायटी का बताते हुए कुत्तों के साथ बर्बरता कर उन्हें जबरन सोसायटी से बाहर निकालने का आरोप एओए अध्यक्ष सुबोध त्यागी व उनकी टीम पर लगाए थे। वहीं बृहस्पतिवार रात शुरू हुए धरने में लोगों ने कहा कि सोसायटी के अंदर बाहरी कुत्तों के प्रवेश पर रोक जरूरी है। जल्द ही लोग जिलाधिकारी को ज्ञापन भी देंगे।

    दबाव में एकतरफा कार्रवाई उचित नहीं

    सुरभि रावत ने कहा कि जाल में फांसकर कुत्तों को सोसायटी से बाहर निकाला जा रहा था, जो नियमाविरुद्ध है। पूनम के साथ उसकी कार में इसी को रोकने के लिए गई थी। सुबोध, उनके साथी व अन्य महिलाओं ने हम दोनों से गाली-गलौज व हाथापाई की। पुलिस खुद गवाह है, उनके सामने ही हमारे साथ मारपीट हुई।

    बावजूद इसके पुलिस ने दबाव में एकतरफा कार्रवाई की है। उनकी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया गया। यदि पुलिस मूकदर्शक बनी रही तो वह कोर्ट जाएंगी, क्योंकि उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं। सोसायटी में कुत्तों के साथ बर्बरता की गई है, जो भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के प्रविधानों का उल्लंघन है।

    एसीपी (नंदग्राम ) आलोक दुबे ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर सुबोध त्यागी की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई है। वीडियो व कैमरों की फुटेज के आधार पर छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेंगे।