Delhi Crime: केयरटेकर नर्स ने तोड़ा बुजुर्ग महिला का भरोसा, खाते से निकाल लिए 14 लाख रुपये
दिल्ली के द्वारका में एक बुजुर्ग महिला के पूर्व केयरटेकर दीपक कुमार सैनी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। उस पर आरोप है कि उसने जुए की लत के कारण महिला के खाते से 14.35 लाख रुपये निकाले। साइबर सेल की जांच में पता चला कि उसने ऑनलाइन जुआ खेलने और अन्य शौक पूरे करने के लिए यह पैसा निकाला।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका जिला साइबर सेल ने जुए की लत की वजह से एक बुजुर्ग महिला के बैंक खाते में सेंध लगाने वाले उसके पूर्व केयरटेकर को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।आरोपित का नाम दीपक कुमार सैनी है। वह पीड़िता के घर मेल नर्स का काम करता था और बुजुर्ग दंपती की देखभाल करता था।
आरोपित ने महिला के खाते से 14.35 लाख रुपये निकाल लिए थे। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। द्वारका जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि द्वारका स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली बुजुर्ग महिला मंजूषा रानी गुप्ता ने 16 जुलाई द्वारका साइबर सेल में अपने पूर्व केयरटेकर नर्स दीपक कुमार सैनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की। शिकायत में उन्होंने बताया कि
दीपक कुमार मार्च 2020 से उनके और उनके पति के लिए केयरटेकर नर्स के रूप में काम करता था। अप्रैल 2022 में उनके पति का देहांत हो गया। तब से दीपक उनके केयरटेकर थे। कुछ कारणों से 21 फरवरी को उसने काम छोड़ दिया। हालांकि मार्च से जून तक वह उनसे मिलने के लिए घर आया। अंतिम बार 10 जून को आया था।
19 जून को आईसीआईसीआई बैंक से उनके बैंक खाते को लेकर कॉल आया। जांच करने पर पता चला कि उनके बिना उनकी जानकारी के उनके खाते से 14.35 लाख रुपये निकाले गए हैं। उन्होंने बताया कि दीपक डॉक्टरों के अपाइंटमेंट के लिए उसके फोन का इस्तेमाल करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपक ने ही उसके खाते से पैसे निकाले हैं।
साइबर सेल ने मामले की जांच के दौरान शिकायतकर्ता के बैंक खाते के विवरण का विश्लेषण किया। आइपी लाग, सीडीआर और बैंक स्टेटमेंट के विश्लेषण से पता चला कि आरोपित दीपक ने ही पैसे ट्रांसफर किए हैं। पुलिस ने दीपक के बारे में जानकारी हासिल कर उसे राजस्थान के सीकर से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि उसे जुए की लत है। वह किंगस्टार, राकस्टार और किंग लूडो बेटिंग जैसे टेलीग्राम ग्रुपों के माध्यम से आनलाइन जुआ रैकेट में शामिल था। जुए की लत के लिए वह पीड़िता के फोन का इस्तेमाल कर उनके बैंक खाते की जानकारी हासिल की और फिर पैसे को जुए में गंवा दिया है और बाकी पैसा क्लबों और होटलों में खर्च कर दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसमें संबंधित साक्ष्य और टेलीग्राम रिकॉर्ड हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।