Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: नोएडा में डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फेसिलिटी शुरू, कालकाजी मंदिर में चुनरी के लिए हत्या
दिल्ली-एनसीआर में रोजगार के अवसर बढ़े हैं जहाँ गाजियाबाद में शस्त्र निर्माण और नोएडा में टेम्पर्ड ग्लास फैक्ट्री का उद्घाटन हुआ है। कालकाजी मंदिर में प्रसाद विवाद में एक सेवादार की हत्या हो गई। सीबीएसई ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए नया मॉडल शुरू किया है। दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन है। दिल्ली के एक अस्पताल में मरीज के फेफड़े से 26 साल पुराना पेन का ढक्कन निकाला गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए शनिवार का दिन रोजगार लेकर आया। एक ओर गाजियाबाद में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शस्त्र निर्माण का नया अध्याय शुरू किया है। वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने नोएडा में ऑप्टिमस इंफ्राकॉम की टेम्पर्ड ग्लास फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इन दोनों स्थानों पर लोगों को बड़ा रोजगार मिलेगा। हालांकि, दिल्ली के कालकाजी में प्रसाद में चुनरी न मिलने पर सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, जल बोर्ड के काम के चलते ट्रैफिक डायवर्जन का भी आदेश जारी किया गया है। सीबीएसई ने भी एक बड़ा फैसला किया है। जानें, शाम 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें, जिन्हें जानना आप सबके लिए बहुत जरूरी है...
नोएडा में एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फेसिलिटी शुरू
गौतमबुद्ध नगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई का लोकार्पण किया। सीएम योगी ने कहा कि शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र मजबूत होगा। यूपी रक्षा उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। रक्षा उपकरणों के लिए पहले हमे दुनिया पर निर्भर रहना पड़ता था अब ऐसा नहीं होगा। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत के सामर्थ का अहसास कराया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में प्रसाद को लेकर विवाद, सेवादार की हत्या
दक्षिण दिल्ली के कालकाजी मंदिर में दर्शन करने आए युवकों ने सेवादार योगेंद्र सिंह की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने अतुल पांडे नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रसाद मांगने पर कतार में खड़े होने को कहने पर बहस हुई जिसके बाद आरोपियों ने योगेंद्र पर हमला कर दिया। योगेंद्र पिछले 15 सालों से मंदिर में सेवादार थे। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
सीबीएसई ने लागू किया हब एवं स्पोक मॉडल
सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से काउंसलिंग हब एंड स्पोक स्कूल मॉडल शुरू किया है। इसका उद्देश्य छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। इस मॉडल में कुछ हब स्कूल चुने गए हैं जिनसे 8-10 स्पोक स्कूल जुड़े होंगे। हब स्कूल परामर्श और मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए संसाधन केंद्र बनेंगे और स्पोक स्कूलों को सहायता देंगे। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
नोएडा में खुली पहली कॉर्निंग टेम्पर्ड ग्लास फैक्ट्री, 4500 लोगों को देगा रोजगार
केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने नोएडा में ऑप्टिमस इंफ्राकॉम की टेम्पर्ड ग्लास फैक्ट्री का उद्घाटन किया। उन्होंने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने की बात कही। कंपनी 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और 4500 लोगों को रोजगार देगी। भारत में टेम्पर्ड ग्लास की भारी मांग है और इस फैक्ट्री के खुलने से अब देश में ही इसका उत्पादन होगा। ऑप्टिमस इंफ्राकॉम ने 1995 में मोबाइल फोन लॉन्च किया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
दिल्ली में महात्मा गांधी मार्ग समेत आसपास का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में जल बोर्ड द्वारा सीवर लाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा है जिसके कारण महात्मा गांधी मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रभावित है। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और सड़क किनारे पार्किंग से बचने की सलाह दी है। अनुचित पार्किंग पर कार्रवाई की जाएगी। यह मरम्मत कार्य रविवार तक जारी रहेगा। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
26 साल से फेफड़े में फंसा था बॉल प्वाइंट पेन का ढक्कन
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में डॉक्टरों ने एक 33 वर्षीय मरीज के फेफड़े से 26 साल से फंसे बॉल प्वाइंट पेन कैप को सर्जरी से निकाला। मरीज ने बचपन में खेलते समय कैप निगल लिया था। हाल ही में खांसी और खून आने पर जांच में कैप का पता चला। डॉक्टरों ने इसे दुर्लभ मामला बताया और बच्चों में ऐसी घटनाओं पर तत्काल ध्यान देने की सलाह दी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।