Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: निक्की हत्याकांड में डॉक्टरों का बड़ा खुलासा, आया गाजियाबाद में निवेश का समय
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं। नोएडा के निक्की हत्याकांड में नए खुलासे हो रहे हैं। गाजियाबाद महायोजना 2031 से रियल एस्टेट में तेजी आएगी। यूईआर-2 पर टोल प्लाजा का विरोध जारी है। फरीदाबाद में कुत्तों को खाना खिलाने पर महिला पर जुर्माना लगा है। दिल्ली के 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। निक्की भाटी की मौत दहेज हत्या का मामला है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए गुरुवार का दिन समाचार के नजरिये से काफी महत्वपूर्ण रहा। एक तो नोएडा के निक्की हत्याकांड को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। उधर, गाजियाबाद महायोजना 2031 लागू होने से निवेश और रियल एस्टेट को गति मिलनी तय हो गई है। हालांकि, यूईआर-2 (अर्बन एक्सटेंशन रोड) पर मुंडका-बक्करवाला टोल प्लाजा को लेकर विरोध में अब खाप पंचायतें सक्रिय हो गई हैं। इसी बीच ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित प्रिंसेस पार्क सोसायटी की आरडब्ल्यूए ने एक डॉग लवर महिला पर कुत्तों को खाना खिलाने के मामले में 1.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पढ़ें शाम 6 बजे तक की 6 ऐसी बड़ी खबरें जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है...
Nikki Murder Case: डॉक्टरों ने सिलिंडर फटने की बात पर किया बड़ा खुलासा
ग्रेटर नोएडा में संदिग्ध दहेज प्रताड़ना पीड़िता निक्की भाटी की मौत जलने से हुई। अस्पताल में भर्ती होने पर उसने डॉक्टरों और नर्सों से कहा था कि आग गैस सिलिंडर फटने से लगी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कमरे से ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया है। निक्की के परिवार ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया है। (यहां पढ़ें विस्तार से)
गाजियाबाद में निवेश और रियल एस्टेट को मिलेगी रफ्तार
गाजियाबाद महायोजना 2031 लागू होने से निवेश और रियल एस्टेट को गति मिलेगी। 66 लाख की आबादी को ध्यान में रखकर बनी इस योजना में एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक क्षेत्र नमो भारत ट्रेन व मेट्रो कॉरिडोर के पास टीओडी नीति शामिल है। इससे रोजगार बढ़ेगा और शहर निवेश का केंद्र बनेगा। हाई राइज बिल्डिंग और सुलभ आवास योजनाएं बनेंगी। (यहां पढ़ें विस्तार से)
UER-2: दिल्ली वालों को 17 KM के अंदर भरना पड़ रहा दो बार टोल
दिल्ली में यूईआर-2 (अर्बन एक्सटेंशन रोड) पर मुंडका-बक्करवाला टोल प्लाजा को लेकर विरोध जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 60 किलोमीटर के दायरे में फैले दिल्ली शहर में टोल टैक्स लगाना गलत है। वे द्वारका एक्सप्रेस-वे पर टोल चुकाने के बाद फिर से टोल देने का विरोध कर रहे हैं। (यहां पढ़ें विस्तार से)
फरीदाबाद में कुत्तों को खाना खिलाने पर लगा 1.25 लाख का जुर्माना
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित प्रिंसेस पार्क सोसायटी की आरडब्ल्यूए ने दिव्या नायक पर कुत्तों को खाना खिलाने के मामले में 1.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। महिला का आरोप है कि उसे धमकाया गया और उसके साथ मारपीट भी की गई। आरडब्ल्यूए का कहना है कि महिला को फीडिंग प्वाइंट पर खाना खिलाने के लिए कहा गया था लेकिन उसने नियमों का उल्लंघन किया। (यहां पढ़ें विस्तार से)
Hit and Run: गुरुग्राम में थार गाड़ी की टक्कर से तीन साल के बच्चे की मौत
गुरुग्राम के खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में भांगरौला गांव के पास तेज रफ्तार थार गाड़ी ने तीन साल के बच्चे आशीष को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बच्चे के पिता सीएससी सेंटर आए थे तभी दुखद हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। (यहां पढ़ें विस्तार से)
दिल्ली में 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप
दिल्ली के चाणक्यपुरी में जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत लगभग 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के माध्यम से मिली इस धमकी से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सभी कॉलेजों ने पुलिस को सूचना दी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (यहां पढ़ें विस्तार से)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।