Nikki Murder Case में आया Twist, अब डॉक्टरों ने सिलिंडर फटने की बात पर किया ये बड़ा खुलासा
ग्रेटर नोएडा में संदिग्ध दहेज प्रताड़ना पीड़िता निक्की भाटी की मौत जलने से हुई। अस्पताल में भर्ती होने पर उसने डॉक्टरों और नर्सों से कहा था कि आग गैस सिलिंडर फटने से लगी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कमरे से ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया है। निक्की के परिवार ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया है।
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की मौत में अब एक नया मोड़ आ गया है।अस्पताल में भर्ती होने पर उसने खुद डॉक्टरों और नर्सों से कहा था कि आग गैस सिलिंडर फटने से लगी थी। यह दावा अब अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने किया है।
पुलिस की पूछताछ में फोर्टिस अस्पताल के डाॅक्टरों और स्टाफ ने बताया कि निक्की भाटी ने उनसे खुद कहा कि गैस सिलिंडर फटने से आग लगी है। सवाल यह है कि अस्पताल प्रबंधन ने मेमो लिखा था कि निक्की के ससुराल वालों ने गैस सिलिंडर फटने से जलने की बात बताई थी।
निक्की बोलने की स्थिति में नहीं थी तो कैसे बताया ?
यह भी सवाल उठा रहा है कि तब निक्की भाटी बोलने की स्थिति में नहीं थी तो अब वही अस्पताल प्रबंधन किसी आधार पर कह रहा है कि निक्की ने खुद बताया कि वह गैस सिलिंडर के फटने जली है।
जांच में सामने आया है कि निक्की 80 प्रतिशत झुलस गई थी। आग लगने की घटना के करीब 20 से 25 मिनट बाद निक्की अस्पताल पहुंची थी। ऐसे में 80 प्रतिशत जला व्यक्ति बातचीत कैसे कर सकता है।
पुलिस को जांच में थिनर और लाइटर मिला तो अब ...
हालांकि पुलिस ने जब जांच की तो सामने आया कि थिनर से निक्की जली थी। अस्पताल ले जाते समय ऐसा क्या हुई कि सिलेंडर से जलने की कहानी गढ़ी गई।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अस्पताल के मेमो के मुताबिक 21 अगस्त को निक्की को उसके पति विपिन भाटी के चचेरे भाई ने गंभीर हालत में निजी अस्पताल पहुंचाया था।
मेमो में दर्ज है कि घर पर गैस सिलिंडर फटने से निक्की भाटी गंभीर रूप से जल गई थी और उसे बेहद नाजुक स्थिति में अस्पताल लाया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों और नर्सों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। भर्ती के वक्त निक्की ने उनसे कहा था कि वह सिलिंडर फटने से झुलसी है।
पुलिस का दावा- सभी पहलुओं से की जा रही जांच
पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। निक्की के कमरे से एक ज्वलनशील तरल पदार्थ बरामद किया गया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा, कई वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले निक्की के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे आग के हवाले कर दिया। 26 वर्षीय निक्की भाटी की 22 अगस्त को अस्पताल में भर्ती होने के एक दिन बाद मौत हो गई थी।
पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों पति विपिन, ससुर सत्यवीर, सास दया और देवर रोहित को गिरफ्तार किया है। उधर, निक्की के परिवार ने बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के एक सदस्य से मुलाकात की और केस की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में करने की मांग की।
(समाचार एजेंसी PTI के इनुपट के साथ)
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: सवालों के घेरे में हर दिन बदलते बयान, गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को जल्द खोजने होंगे जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।