Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikki Murder Case: सवालों के घेरे में हर दिन बदलते बयान, गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को जल्द खोजने होंगे जवाब

    ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड गहराते संदेहों के घेरे में है। पुलिस जांच में जुटी है लेकिन कई सवाल अनसुलझे हैं। सीसीटीवी कैमरों की खराबी अंतिम संस्कार को लेकर सहमति और विपिन की संदिग्ध भूमिका ने मामले को उलझा दिया है। निक्की की बहन द्वारा जारी व्हाट्सएप चैट ने विपिन के चरित्र पर सवाल उठाए हैं। पुलिस गहनता से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

    By Ajab Singh Edited By: Kushagra Mishra Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:31 PM (IST)
    Hero Image
    सिरसा गांव में आरोपी विपिन के मकान पर लगा ताला। जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। निक्की हत्याकांड ने कई ऐसे सवालों को जन्म दिया है, जिनका जवाब इस प्रकरण को हल करने के लिए पुलिस के लिए ढूंढना जरूरी हो गया है।

    इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो निक्की के मायके ससुराल और गांव वालों के आरोप-प्रत्यारोप के दावों के बीच पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई वारदात से जुड़े बिंदु भी सामने आ रहे हैं।

    पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से इस प्रकरण की जांच की जा रही हैं। निक्की के ससुराल में आठ सीसीटीवी कैमरों में से चार सीसीटीवी कैमरे मकान के अंदर लगे थे। कैमरे फरवरी से खराब थे।

    निक्की के साथ मारपीट का जो वीडियो वायरल हुआ है वह भी फरवरी का बताया गया है। सवाल है कि अंदर लगे चारों कैमरों में तकनीकी खराबी थी या फिर उन्हें जानबूझकर घर के अंदर की घटनाओं पर पर्दा डालने के लिए खराब किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहर लगे चार कैमरे भी वारदात के दिन इनवर्टर खराब होने की बात कहकर बंद होना बताया जा रहा है। इससे भी संदेह गहरा रहा है।

    अंतिम संस्कार के लिए शव को ससुराल ले जाने पर सवाल

    निक्की के पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले उसके शव को रूपवास ले गए थे, लेकिन आरोपी पक्ष और सिरसा के ग्रामीणों के समझाने पर अंतिम संस्कार के लिए शव को सिरसा ले जाने पर सहमत हो गए।

    इन सवालों का नहीं मिल रहा जवाब 

    • सवाल यह उठता है कि बेटी की हत्या के आरोपित को अंतिम संस्कार क्यों करने दिया। शव को सिरसा ले जाना कैसे मंजूर कर लिया?
    • निक्की के ससुराल पक्ष के लोगों कहना है कि उसने आत्महत्या की है, यदि ऐसा है तो फिर पति विपिन भाटी अस्पताल क्यों नहीं गया?
    • अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं हुआ?
    • यह भी सवाल उठता है कि ब्यूटी पार्लर कई सालों से चल रहा था तो एकाएक उसको लेकर इतने विवाद क्यों उपजा? 
    • विपिन भाटी व उसके घर वालों के पक्ष में बोलने वाले लोगों ने निक्की के साथ पूर्व में हुई क्रूरता पर चुप्पी क्यों साधे रखी थी ?
    • विपिन की बहन इंस्टाग्राम पर सक्रिय थी, तो उन्हें बहू के इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने से क्यों आपत्ति थी?

    कंचन को गहने ले जाने होते तो पहले ले जाती

    निक्की की बहन कंचन ने विपिन और उसकी प्रेमिका के बीच वाॅट्सएप चेट का स्क्रीनशाट डालते हुए विपिन के चरित्र पर सवाल उठाए हैं।

    कंचन पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह गहने लेकर चली गई, यदि उसे गहने ले जाने होते तो वह पहले ले जाती। 

    यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: कहीं बन न जाए आरुषि केस जैसी गुत्थी... थिनर की बोतल और लाइटर से अब तक नहीं उठाए फिंगर प्रिंट्स

    यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: जल्द दिलाएंगे इंसाफ, केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर जाएंगे... परिवार से मिली महिला आयोग की टीम