Delhi Murder Case: युवती के कत्ल का सनसनीखेज खुलासा, सलीम ने क्यों दिया वारदात को अंजाम?
पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी में लापता युवती की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने सलीम नामक दर्जी को गिरफ्तार किया है। पैसों के विवाद में सलीम ने युवती का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। सीसीटीवी फुटेज से सलीम की पहचान हुई।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी थाना क्षेत्र में गुमशुदा युवती के सड़क किनारे मिले शव से जुड़ी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने सलीम नामक युवक काे गिरफ्तार किया है। सलीम टेलर है।
पुलिस के अनुसार, पैसों को लेकर सलीम का युवती से झगड़ा हुआ और उसने गला दबाकर युवती की हत्या कर दी और सड़क किनारे शव को रखकर फरार हो गया।
फुटेज से मिली अहम जानकारी
शुरुआती जांच में शव की पहचान रूपा के तौर पर होने के बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की। स्वजन से पुलिस को पता चला कि रूपा 21 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे अपने घर से निकली थी और तब से वापस नहीं लौटी थी।
पुलिस के अनुसार, घर से निकलने के दौरान वह अपने फोन पर किसी से बात कर रही थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने तकनीकी छानबीन शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और महिला की अंतिम गतिविधियों का पता लगाने के लिए तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया।
21 अगस्त को रूपा को उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी सलीम नामक व्यक्ति के साथ एक इमारत में प्रवेश करते देखा गया था। बाद में, सलीम को एक शव को छिपाकर उस इमारत से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस आधार पर सलीम की पुलिस ने खोजबीन शुरू की।
इस क्रम में पुलिस को पता चला कि सलीम और रूपा एक-दूसरे से परिचित थे और नियमित रूप से संपर्क में रहते थे। महिला ने सलीम को कुछ रकम उधार दिए थे। जिसे वह वापस मांग रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर सलीम ने महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें- चांदनी चौक में सीलिंग की कार्रवाई को लेकर राहत की मांग, मेयर से मिले दुकानदार; 42 दुकानों को आया था नोटिस
इसके बाद, उसने शव को मोटरसाइकिल पर लादकर डाबड़ी के एक नाले में फेंकने की कोशिश की। लेकिन, इस दौरान शव मोटरसाइकिल से फिसल गया, जिससे लोगों का ध्यान उसकी ओर गया और सलीम मौके से भाग निकला।
उधर, आरोपित की तलाश के लिए पुलिस की टीमें हरदोई भेजी गईं। निरंतर प्रयासों के बाद सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानने के लिए पूछताछ जारी है कि क्या इस अपराध में कोई और व्यक्ति शामिल था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।