Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदनी चौक में सीलिंग की कार्रवाई को लेकर राहत की मांग, मेयर से मिले दुकानदार; 42 दुकानों को आया था नोटिस

    चांदनी चौक में सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधि महापौर से मिले। उन्होंने सीलिंग से राहत की मांग की क्योंकि कई दुकानें दशकों से चल रही हैं और चांदनी चौक स्पेशल जोन में आता है। कटरा नील की दुकानें एमसीडी के निशाने पर हैं जहां कई दुकानें सील हो चुकी हैं या उन्हें नोटिस मिला है। महापौर ने समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

    By Nimish Hemant Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 26 Aug 2025 02:50 PM (IST)
    Hero Image
    महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह को ज्ञापन सौंपते चांदनी चौक के व्यापारी प्रतिनिधि। सौजन्य: डीएचएमए

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चांदनी चौक में सीलिंग की कार्रवाई तथा एमसीडी द्वारा भेजे जा रहे नोटिस के मामले में दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (डीएचएमए) का प्रतिनिधिमंडल महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह से मिला तथा सीलिंग से राहत की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएचएम अध्यक्ष मुकेश सचदेवा तथा महासचिव श्रीभगवान बंसल ने महापौर को बताया कि जिन दुकानों की सीलिंग की कार्रवाई हुई है या जिन्हें नोटिस मिला है। वे दशकों से निजी व्यवसायिक संपत्तियों में चल रही हैं।

    ऊपर से चांदनी चौक स्पेशल जोन में आता है। जहां सीलिंग पर रोक है। ऐसे में एमसीडी की इस कार्रवाई से चांदनी चौक के दुकानदारों में चिंता के साथ आक्रोश का माहौल है।

    श्री भगवान बंसल ने महापौर को अवगत कराया कि खासकर कटरा नील की दुकानें एमसीडी के निशाने पर है, जहां पिछले दो माह में चार दुकानों की सीलिंग की जा चुकी है, जबकि कुछ दिन पूर्व तक में कुल 42 दुकानों को सीलिंग की नोटिस आ चुकी है।

    इसे लेकर इस माह के मध्य में नील कटरा के व्यापारियों ने दो दिन तक बाजार बंद भी किया था। बैठक बाद श्रीभगवान बंसल ने बताया कि महापौर ने उन लोगों की बातों को गंभीरता से सुना तथा जल्द ही अधिकारियों व व्यापारियों के बीच बैठक कराकर मामले का हल निकालने का आश्वासन दिया है। साथ ही कहा है कि वह जल्द ही बाजार आकर स्थलीय निरीक्षण कर दुकानदारों की समस्या को जानेंगे।